Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने किया 11 वाहनों को राजसात

 रेत के अवैध परिवहन के के मामले में कार्यवाही


रेत के चार अवैध परिवहन के वाहनों पर 1 लाख रूपये का लगाया अर्थदण्ड

शहडेाल l- कलेक्टर एवं जिला दण्डांधिकारी डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने जिले में रेत के अवैध परिवहन और खनन माफियाआंे के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की है।  जिसमंे 11 अवैध रेत परिवहन  के वाहनों को राजसात किया है तथा 04 वाहनों को 25-25 हजार रूपये के मान से 1 लाख रूप्ये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है।  जिन वाहनों को राजसात की कार्यवाही की गई है उनमें ब्यौहारी के पपौंध निवासी षिवनारायण चतुर्वेंदी का वाहन क्रं. एमपी-18 एव्ही 6255, संजय शुक्ला पपौंध का वाहन क्रं. एमपी-18 ए.ए. 7132, पपौंध के अमित कुमाण पाण्डेय का वाहन क्रंमाक एमपी-18 एबी 2894, अभय सिंह चतुर्वेदी का वाहन क्रंमाक एमपी-18 एबी 3761, ग्वालियर के कमलसिंह गुर्जर का वाहन क्रंमाक एमपी-07 एबी 5026, तेन्दुआ तहसील ब्यौहारी के  राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा का वाहन कं्रमाक एमपी-18 एबी 5045, निपनियां के सत्यदेव तिवारी का वाहन कं्रमाक एमपी-18 एबी 1166, पपौंध के आषीष शुक्ला का वाहन कं्रमाक एमपी-18 एबी 2953 एवं वाहन कं्रमाक एमपी-18 एबी 3402,पथरेही के लियाकत अली का वाहन कं्रमाक एमपी-18 एबी 4043, रैउसा के निलेष्वरी मिश्रा का वाहन कं्रमाक एमपी-54 ए 8756, मउ खामडांड के चन्द्रभान अवाधिया का वाहन कं्रमाक एमपी-18 एए 7151 को राजसात की  कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार जिन वाहनों पर रूपये 25 हजार का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है उनमें  पथरेही  के लियाकत अली का वाहन कं्रमाक एमपी-18 एबी 4043, पपौंध निवासी षिवनारायण चतुर्वेंदी का वाहन क्रं. एमपी-18 एव्ही 6255, मोहम्मद सहजान निवासी पडरिया थाना सिंहपुर का न्यू वाहन एवं पपौंध निवासी षिवनारायण चतुर्वेंदी का वाहन क्रं. एमपी-18 एबी 6257 शामिल है।

Post a Comment

0 Comments