*सूबे के मुखिया शिवराज ने ग्राम पंचायत चचाई प्रधान श्रीमती सरला बीरेंद्र सिंह बैस को दिया प्रशस्ति पत्र*
*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*
*बाणसागर:-* 1 जुलाई को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ग्राम पंचायत चचाई में शत् प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सभी ग्रामवासियों के लिए गर्व का विषय है और ग्रामवासियों में काफी उत्सुकता है इस उपलब्धि का श्रेय ग्राम पंचायत चचाई के सभी ग्रामवासियों को जाता है इस उपलब्धि के पीछे लगातार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी सुश्री प्रियांशी भंवर, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती प्रेरणा सिंह, डाॅ. राघवेन्द्र सिंह, बाणसागर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बैस, प्रधान ग्राम पंचायत चचाई श्रीमती सरला बीरेंद्र सिंह बैस , पटवारी शिवांशु शुक्ला, सचिव श्श्याम दास कोल,सहायक सचिव के के निगम,बीएलओ श्के पी सिंह,श्अखिलेश बाजपेई, के पी मिश्रा, सी ए सी शशिधर गौतम,शिक्षक श्रीमती गीता देवी बैस, श्रीमती सरमिला त्रिपाठी, श्रीमती गीता बैस,सीएचओ कल्पना पटेल, एएनएम निर्मला गुप्ता, और आँगनवाडी सौम्या पांडे,चंदा सिंह, चंदा विश्वकर्मा,आशा कार्यकर्ता सीमा तिवारी, अनुराधा त्रिपाठी, मिथिलेश पांडे, सहायिका नीतू रावत,शुशीला निगम, और कोरोना वॉलेंटियर्स सुरेन्द्र सिंह बैस, रामेश्वर पाल,व ग्राम पंचायत चचाई के सभी पंचो व अन्य युवा साथियों ने कड़ी मेहनत कर टीकाकरण के कार्य को पूर्ण किये हैं आप सभी लोगों का बहुत बहुत आभार धन्यवाद।
0 Comments