खुशियों की दास्तां
"सामूहिक सहभागिता में अपार शक्ति"
जिला टीकाकरण के रच रहा नित्य नए कीर्तिमान
नगर परिषद बुढ़ार शत-प्रतिशत टीकाकरण कराकर प्रदेश में लहराया अपना परचम
शहडोल 24 जून l जिले में कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान लगाातार प्रयास किया जा रहा है। उनके द्वारा जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय एवं ग्राम स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति को लगातार समय-समय पर वर्चुअल माध्यम से मार्गदर्शन दिया गया। जिसके फलस्वरूप शहडोल जिला टीकाकरण में नित्य नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में नगर परिषद बुढ़ार कलेक्टर डाॅ० सतेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, डीपीसी डाॅ० मदन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एम.एस. सागर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती शिवांगी सिंह बघेल एवं नगर परिषद बुढ़ार के अध्यक्ष श्री कैलाश विश्नानी, उपाध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र ताम्रकार तथा नगर परिषद बुढ़ार के पार्षदों ने सामूहिक सहभागिता में अपार शक्ति को प्रदर्शित करते हुए नगर परिषद बुढ़ार में शत-प्रतिशत 18 वर्ष से उपर के व्यक्तियों का टीकाकरण कराकर प्रदेश स्तर पर नगर परिषद बुढ़ार को नई पहचान दिलाई।
यह मानव सेवा तथा प्रभु सेवा तथा हौसलों से उडान एवं आत्मविश्वास व दृढ़ इक्छाशक्ति से सब कुछ संभव करने का अनुकरणीय प्रयास हुआ। मुख्य नगर पालिका बुढ़ार, महिला सशक्तिकरण का एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है जो सब के लिए प्रेरणास्त्रोत है। इस अभियान को सफल बनाने में नगर पालिका बुढ़ार के हर वर्ग ने अपनी भागीदारी निभाई। जिले में इसके पूर्व जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत जमुई में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराकर प्रदश में पहली ग्राम पंचायत होने का गौरव प्राप्त किया था। इसी क्रम नगर परिषद बुढ़ार ने शत-प्रतिशत टीकाकरण कराकर जिले कीर्तिमानो में एक और सफलता दर्ज की। नगर परिषद बुढ़ार में जिसकी जनसंख्या 19289 है, (2011 के जनसंख्या के अनुसार)। जिसमें पुरूष 9269 तथा महिला 10020 है। नगर परिषद बुढ़ार में कोई मतदाता 13854 एवं 18 वर्ष से उपर के मतदाता 8030 तथा 45 वर्ष के उपर के कुल मतदाता 5994 दर्ज है। नगर परिषद बुढ़ार में 18 वर्ष के उपर के सभी का टीकाकरण किया गया। 70 गर्भवती माताएं एवं 54 जो कोविड पाॅजिटिव व्यक्ति है, उनका टीकाकरण शासन के प्रोटोकाॅल के अनुसार किया जाएगा।
इस महाअभियान को सफल बनाने में नगर परिषद के बुढ़ार के कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला, बीएलओ, शिक्षक वर्ग के साथ-साथ मै कोरोना वाॅलिटियर्स के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई। नगर परिषद बुढ़ार के सभी 15 वार्डो मतदाता सूची लेकर घर-घर दस्तक देकर जहाॅ लोगो को टीकाकरण के फायदे बताते हुए उनका टीकाकरण करावाया, वही दिव्यांग एवं वृद्धजनो को टीकाकरण स्थल पर लाकर उनका टीकाकरण कराकर उन्हें घर तक भी पहॅुचाया। नगर परिषद बुढ़ार में जो हम तक न पहॅुचे वहाॅ हम पहॅुचे छोटी-छोटी टीम बनाकर घर-घर दस्तक देकर वार्डो मंे मुनादी कराकर तथा माइकिंग द्वार सघन प्रचार-प्रसार कर यह समाजहितार्थ कार्य पूर्ण हुआ।
मन में हो विश्वास, हौसलो और उमंगो के साथ।
जन सेवा की भावना सामूहिक हो सहभागिता।।
कामयाबी आपके द्वार पर दस्तक देगी बार-बार।
कोरोना हारेगा-हम जीतेगें, इसी प्रकार।।
0 Comments