Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कॉविड टीकाकरण महा अभियान मैं सभी से सहभागिता की कलेक्टर ने की अपील

 

कोविड-19 वैक्सीनेशन महा-अभियान सफल बनाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी


शहडोल 18 जून 2021- शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में 21 जून 2021 योग दिवस के दिन से कोविड-19 वैक्सीनेश का महा अभियान मनाने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने कोविड-19 वैक्सीनेशन समस्त तैयारियां पूर्ण करने के संबंध में निर्देश जिला टीकाकरण अधिकारी को देते हुए कहा कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों के ग्रामों में मजरों टोलो एवं नगरीय क्षेत्रों के वार्डो के 18 वर्ष के उपर सभी नागरिकों का कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने तथा नागरिकों को द्वितीय खुराक देने हुए सशक्त कार्ययोजना बनाएं और कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक, के साथ-साथ सभी प्रबुद्ध नागरिक एवं स्वयंसेवी संस्थाएं, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॅानिक मीडिया से जुड़े हुए लोगों को सक्रिय सहभागिता निभाने का आग्रह किया है। 


              कलेक्टर ने टीकाकरण सत्र के पूर्व सघन प्रचार-प्रसार के साथ-साथ मुनादी एवं मतदाता सूची लेकर घर-घर संपर्क कर शत-प्रतिशत टीकाकरण करने हेतु अपील किया है। कलेक्टर ने कहा है कि 21 जून 2021 विश्व योग दिवस के अवसर पर इस महा अभियान का उद्देश्य 18 वर्ष के उपर के व्यक्तियों को कोविड-19 टीका लगवाकर सुरक्षा कवच प्रदान करने के साथ-साथ शरीरिक एवं मानसिक ढृढ़ता प्रदान करना है, ताकि नागरिक स्वस्थ एवं सुरक्षित रहकर कोरोना महामारी को हराने में सफल हो सकें। खुद को सुरक्षित रखकर दूसरे को सुरक्षित रखना शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, अनावश्यक भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर न जाना, सिनेटाइजर एवं साबुन का उपयोग करना आवश्यक है। कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए सामूहिक सहभागिता व सक्रिय सहयोग आवश्यक है।

Post a Comment

0 Comments