बेघर बेसहारा वरिष्ठ नागरिकों बचाओ एवं उनके प्रति दुर्व्यवहार रोकने हेतु दिशा निर्देश जारी
बेघर बेसहारा वरिष्ठ नागरिकों के बचाव एवं सुरक्षा हेतु एल्डर लाइन नंबर 14567 पर कर सकते हैं कॉल
शहडोल 15 जून l- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने बेघर एवं बेसहारा वरिष्ठ नागरिकों के बचाव तथा उनके साथ दुर्व्यवहार को रोकने हेतु सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सहायता देने एवं आवश्यक सेवाएं प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर (14567) स्थापित की है। मध्यप्रदेश में ऐल्डर हेल्पलाइन 14567 क्रियान्वयन सामाजिक न्याय नि:शक्त जन कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा हेल्पज इंडिया भोपाल के माध्यम से किया जा रहा है। निर्देश जारी करते हुए कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह ने ऐल्डर हेल्पलाइन- 14567 के प्रतिनिधियों का सहयोग कर उनके द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के संबंधित प्रकरणों का प्राथमिकता से निवारण करने कहा है। नागरिक बेघर अवस्था में हो या उनके साथ दुर्व्यवहार हो रहा हो तो टोल फ्री नंबर- 14567 पर कॉल कर सूचित कर सकते हैं, ताकि वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा एवं आवश्यक सेवाएं दी जा सके एवं उनकी देखभाल की जा सके। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा एवं आवश्यक सेवाएं दी जा सके एवं उनकी देखभाल की जा सके अपने क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत एवं वार्ड में उक्त हेल्पलाइन का प्रचार प्रसार कराना एवं सूचना पटल पर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर चस्पा सुनिश्चित करें।
0 Comments