🔹जीवन की सुरक्षा हेतु चेचक, पोलियो, खसरा की तरह कोविड का टीकाकरण लगवाएं- कलेक्टर
🔹कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोत्साहन शिविर सम्पन्न
शहडोल l जिस तरह जीवन की सुरक्षा हेतु बच्चे के जन्म के समय कई प्रकार की टीके लगवाने में कोई भ्रांतियां नही होती तथा चेचक, पोलियों एवं खसरा से बचावं हेतु पहले से टीकाकरण कराने में लोग नही हिचकिचाते उसी प्रकार इस नई बीमारी कोरोना संक्रमण से बचने #COVID19 का वैक्सीनेशन भी कराएं जिससे इस बीमारी से अपने साथ घर के लोग पास-पडोस मिलने जुलने वाले जिले एवं देश तथा प्रदेश के लोगों को सुरक्षित रखा जा सकें। उक्त विचार Collector Shahdol डॉ० Satendra singh IAS ने आज स्थानीय सोहागपुर में अंजुमन कमेटी द्वारा आयोजित कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोत्साहन शिविर में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि, इस वैश्विक बीमारी से बचने टीकाकरण के प्रति सभी भ्रांतियों को छोड़कर सभी लोग टीकाकरण कराएं, टीकाकरण में स्वास्थ्य का अमला, जिला प्रशासन आपके साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि, भविष्य में बिना टीकाकरण के कहीं भी प्रवेश या कही काम में प्रवेश पाना मुश्किल हो सकता है और भविष्य में इस टीकाकरण हेतु जो आज निःषुल्क में उपलब्ध कराया जा रहा है, मारा-मारी की समस्या भी झेलनी पड़ सकती है साथ ही राशि भी अदा करनी पड़ सकती है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि, अन्य जिलों, प्रदेशों और देशों में वैक्सीन को लेकर जद्दो जहद की स्थिति बनी हुई है, हमारे जिले के लिए बड़ी सौभाग्य की बात है कि, कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह के अथक प्रयासों से वैक्सीन की कमी नही है इसलिए वैक्सीनेशन से बचे लोग आवश्यक रूप से वैक्सीनेशन कराएं तथा वैक्सीनेशन का कार्ड़ व सर्टिफिकेट अपने पास रखें यह आपको अनेक कार्याें में आवश्यक होगा। भविष्य में इसकी उपयोगिता अनेक कार्याें के लिए महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने सभी वैक्सीनेशन कराकर खुद को, अपने परिवार को सुरक्षित करने का आग्रह करते हुए निःशुल्क वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए भी कहा।
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने कहा कि पहले खुद वैक्सीनेशन कराएं फिर दूसरों को प्रेरित करें, सभी धर्म और समाज के लोग एक मानव प्राणी है तथा उनकी सुरक्षा हेतु वैक्सीनेशन जरूरी है इससे डरने एवं घबराने की आवश्यकता नही है। नगरपालिका के उपाध्यक्ष श्री कुलदीप निगम ने कहा कि, जिंदगी जीने हेतु संक्रमण से बचने वैक्सीन ही उपाय है इसे जरूर लगवाएं। इस मौके पर डाॅ. मुजाहिद, प्रोफेसर मेडिकल काॅलेज डाॅ0 वासिम अकरम, श्री महमूद खान, श्री आजाद बहादुर सिंह, महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती शहनाज खान, सदर हाजी फरीद खान, सिविल सर्जन डाॅ. जी०एस० परिहार आदि लोगों ने भी कोरोना संक्रमण से बचने हेतु लोगों को समझाइश दी और टीकाकरण हेतु प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का आयोजन वार्ड क्रमांक 03 के पार्षद सुफियान खान एवं समाज सेवी शान उल्ला खान द्वारा किया गया।
कोरोना टीकाकरण जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। अतिथियों का स्वागत समाज सेवी शान उल्ला खान ने किया। वक्ताओं ने समाज को जागरूक करने के लिए अपना उद्बोधन दिया जिसमे समाज में फैले टीकाकरण को लेकर दुष्प्रचार के बारे में उपस्थित जागरूक नागरिक गणों को समझाया और समाज को जागरूक करने की अपील की।
युवक कांग्रेस के महासचिव एवं वार्ड क्रमांक 03 के पार्षद सुफियान खान ने उपस्थित जन समूह को शपथ दिलाई की सभी लोग खुद अपना एवं अपने घर वालों को और अपने जान पहचान वालों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे। और सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे जी नगरपालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम जी समाजसेवी कांग्रेस जिलाध्यक्ष आज़ाद बहादुर सिंह जी, एसडीएम शेर सिंह मीणा जी, डीएसपी व्ही. डी. पांडेय जी, डी एस पी ट्रैफिक अखिलेश तिवारी जी, मुख्यनगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी जी, सिविल सर्जन डॉक्टर जी एस परिहार जी, अंजुमन कमेटी के सदर हाजी फरीद साहब, मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर मुजाहिद साहब, जिला चिकित्सालय के डाॅक्टर वसीम साहब, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, सबीउल्ला खान, हाजी अमानुल्लाह, समाज सेवी हाजी हमीदुल्ला, हाजी आबायदुल्ला, भोले अग्रवाल, राजेश्वर उदानिया, महमूद भाई, सिकंदर खान,राम सुशील तिवारी, ईदिया बेगम, शाहनाज़ बेगम, फरीदून निशा और बड़ी तादाद मे लोग सोशल डिस्टेंस के साथ मौजूद थे। मंच संचालन काजी इख़्तियार हुसैन ने किया।
0 Comments