*बाणसागर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने लगाएं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर आरोप*
*ग्राम पंचायत कुम्हिया में 04.30 बजे वैक्सीनेशन कैम्प बंद कर अपने घर चले गया स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आखिर जिम्मेदार कौन*
*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*
*बाणसागर:-* ग्राम पंचायत कुम्हिया में कोरोना वायरस के खिलाफ एक बार फिर युवा मैदान में उतर गए जहाँ पर कोरोना की स्थिति को देखते हुए और तीसरी लहर की संभावना भी प्रबल होने के चलते वैक्सीन लगवाने के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा हुआ है ग्राम पंचायत कुम्हिया में कोरोना वैक्सीन लगवाने आ रहे युवाओं की भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सोमवार शाम 04.30 बजे तक 207 युवाओं को वैक्सीन लगाई गई। और 04.30 बजे के बाद वैक्सीनेशन कैम्प बंद कर दिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगभग 100 से 120 की संख्या में युवाओं को वैक्सीन नहीं लगी और 04.30 बजे के बाद युवाओं को वैक्सीन न लगने के बाद निराश होकर अपने घर को वापस जाना पड़ा।
ग्राम पंचायत कुम्हिया में युवाओं द्वारा वैक्सीन लगवाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को किया जा रहा था प्रेरित
जिस तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा है उतना ही लोगों में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जोश भी बढ़ा है अब तो युवाओं को भी इसका टीका लग रहा है रोज उत्साह के साथ लंबी लाईन में लगकर वे टीकाकरण करा रहे हैं लाइनों में युवाओं को देखकर लगता है कि उन्होंने तो कोरोना को मात देने की ही ठान ली है युवाओं के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वैक्सीन लगवाने के लिए जैसे ही ग्राम पंचायत कुम्हिया में सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू हो जाना चाहिए लेकिन ग्राम पंचायत कुम्हिया में 11 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाती है और शाम 04.30 बजे तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद कर दी जाती है।
ग्राम पंचायत कुम्हिया में वैक्सीन कम मिलने के कारण वैक्सीन में आ रही कमी
ग्राम पंचायत कुम्हिया आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए युवाओं ने कहा कि दूर से आने पर वैक्सीन खत्म हो जाती है और रजिस्ट्रेशन नहीं हो जा रहा है क्योंकि वैक्सीन क्षेत्र के हिसाब से कम आ रहा है जिससे यहाँ आने के बाद भी हमारा रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। एवं वैक्सीन की कमी होने के कारण हम लोगो को वैक्सीन नहीं लगाई गई।
कोरोना को हराने के लिए इस महामारी के समय अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना से मुक्त कराने के लिए ग्राम पंचायत कुम्हिया के सरपंच, सचिव एवं ग्रामीण क्षेत्र के जनता व कर्मचारी दिन रात सेवा लगातार आशा कार्यकर्ता व सहयोगी तपती धूप में बैठकर वैक्सीनेशन का कार्य कर रहे है वहीं दूसरी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लापरवाही पूर्वक रूप से कार्य करने के लिए जिम्मेदार है एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आज 217 रजिस्ट्रेशन करने के बाद 207 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है ग्राम पंचायत कुम्हिया मेंं वैक्सीनेशन करवा रहे स्वास्थ्य विभाग के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए और वैक्सीनेशन करवाते रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी
सीएचओ प्रीति अधिकारी, एएनएम आदर्श सोचना मिश्रा, एएनएम पार्वती सिंह, बीएलओ डां.हेमंत तिवारी, बीएलओ अमित तिवारी, सरपंच ग्राम पंचायत कुम्हिया श्रीमती रामबाई कोल, ग्राम पंचायत कुम्हिया सचिव लक्ष्मन कुशवाहा, सहायक सचिव रामपाल सिंह, राजबहोर बैस बाणसागर भाजपा मंडल महामंत्री, जय प्रकाश बैस भाजपा कार्यकर्ता, राम सिया केवट,शिवानंद केवट भाजपा कार्यकर्ता, कोरोना वॉलिंटियर धनिराम साहू
की अहम भूमिका रही हैं।
0 Comments