प्रथम दिवस 59 हजार 785 व्यक्तियों ने लगवाया टीका
शहडोल 22 जून l-प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर 21 जून से चलाएं जा रहे कोरोना टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत शहडोल संभाग के तीनो जिलों में टीकाकरण का कार्य सफल रहा। टीकाकरण कार्य में लोगो ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढकर हिस्सा लेकर अपनी सहभागिता निभाई। शहडोल संभाग में प्रथम दिवस 59 हजार 785 व्यक्तियों जो 18 वर्ष से उपर थे, उनका टीकाकरण किया गया। शहडोल सभांग के क्रमशः शहडोल जिले में 42688, अनूपपुर जिले में 9941, उमरिया जिले में 7156 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। कोरोना महामारी को हराने के लिए कोरोना टीकाकरण महाअभियान के प्रथम दिन संभाग ने उल्लेखनीय सफलता मिली है। शहडोल संभाग में 21 जून को टीकाकरण के लिए टीकाकरण केन्द्रों में उत्सव का महौल था। लोग टीकाकरण केन्द्रों में सहर्ष अपने परिवार के साथ पहॅुचकर टीका लगवाया। देर शाम तक लोगो की भीड़ देखी गई।
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के नागरिकों से अपील की है जिस प्रकार इस महा-अभियान के प्रथम दिवस आप सभी ने बढ़ चढ़ कर उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता निभाई है। उसी प्रकार 23 जून 2021 को महा अभियान के अंतर्गत अपनी सहभागिता निभाते हुए अधिक से अधिक लोगो का टीकाकरण कराएं और खुद को सुरक्षित रखकर परिवार एवं समाज की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
0 Comments