Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

मोबाइल बंद मिला तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर होगी कार्रवाई

 आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा मोबाइल पर चर्चा नही करने पर होगी कार्यवाही


शहडोल    l  कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरक पोषण आहार वितरण की वस्तुस्थिति जानने के लिए  गत दिवस शहडोल संभाग की लगभग 20 आॅगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मोबाइल पर चर्चा के लिए सम्पर्क स्थापित किया गया था किन्तु, अधिसंख्य आॅगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मोबाइल पर कोई चर्चा नही की गई तथा मोबाइल नम्बर बंद पाए गए। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा द्वारा इस पर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई गई थी। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा द्वारा संवेदना अभियान की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए है कि, आॅगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मोबाइल नही उठाने पर और मोबाइल फोन पर चर्चा नही करने की स्थिति में संबंधी क्षेत्र के पर्यवेक्षक को निलंबित किया जाएगा तथा उस क्षेत्र के परियोजना अधिकारी की एक वेतन वृद्वि रोकी जाएगी तथा परियोजना अधिकारियों द्वारा मोबाइल बंद रखे रहने पर तथा मोबाइल पर चर्चा नही करने की स्थिति में संबंधी जिला कार्यक्रम अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।  कमिश्नर ने कहा है कि, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के मध्य समन्वय की नितांत आवश्यकता है, शहडोल संभाग से कुपोषण के कंलक को दूर करने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों के बीच समन्वय होना चाहिए, योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और सुचिता होना चाहिए तभी हम कुपोषण को कम कर सकेगें और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी ला सकेगें।

Post a Comment

0 Comments