Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल से नागपुर के लिए मरीजों को कब मिलेगी ट्रेन

 *महाराष्ट्र एक्सप्रेस का प्रस्ताव तैयार, नैनपुर के यात्रियों को रीवा व जबलपुर के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन*

*****************************


  शहडोल l रेलवे ने रीवा-इतवारी (नागपुर) की ट्रेन को बंद करने का निर्णय लिया है। अब इसकी बजाय इसके कोच को मिलाकर फुल रैक के साथ महाराष्ट्र एक्सप्रेस को कोल्हापुर से वाया गोंदिया होकर रीवा तक चलाने की तैयारी है। वहीं, उत्तर-दक्षिण भारत की कई ट्रेनों को इस रूट से चलाने का प्रस्ताव रेलवे मंत्रालय के पास भेजा गया है। शहडोल से नागपुर के लिए मरीजों को एक लंबे अरसे से सीधी रेल गाड़ी की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है जबकि रेल मंत्रालय द्वारा कई रेलगाड़ियां चलाने का प्रस्ताव बनाया गया है और  दूसरी तरफ शहडोल संभाग उपेक्षा का दंश झेलने को मजबूर है परंतु इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि निष्क्रिय बने हुए हैं l

रेलवे सूत्रों के मुताबिक कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस (11039/11040) को जबलपुर से होते हुए रीवा तक चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम मध्य रेल की रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ( 01753/01754) को इससे जोड़ा जाएगा। दरअसल, रेलवे ने गंतव्यों तक गाड़ियों के लौटने की अवधि में कमी लाकर गाड़ी के रैक का मौजूदा यात्रियों के हितों के लिए और ज्यादा उपयोग करने की नीति के तहत यह प्रस्ताव स्वीकृत किया है। इससे अब महाराष्ट्र एक्सप्रेस कोल्हापुर-नागपुर-गोंदिया तक आने के बाद बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर होते हुए रीवा तक चलेगी।

रीवा तक ट्रेन चलाने बोर्ड की तैयारी

महाराष्ट्र एक्सप्रेस को रीवा तक बढ़ाने के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने तैयार कर लिया है। पश्चिम मध्य और दक्षिण पूर्व मध्य रेल में समन्वय स्थापित होते ही ट्रेन के रीवा तक चलाने की तारीख तय कर दी जाएगी। अभी तक महाराष्ट्र एक्सप्रेस पुराने रैक लेकर चलती है। लेकिन यह रीवा तक एलएचबी कोच के साथ चलेगी।

ट्रेन की ये टाइमिंग प्रस्तावित

इस ट्रेन को रीवा से रात आठ बजे रवाना किया जाएगा। रात 11.55 बजे यह जबलपुर पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 8 बजे गोंदिया पहुंच कर नागपुर-भुसावल के रास्ते दूसरे दिन दोपहर 12.25 बजे कोल्हापुर पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन कोल्हापुर से दोपहर में 2.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.35 बजे नागपुर पहुंचेगी। गोंदिया-नैनपुर के रास्ते उसी दिन रात 11.55 बजे जबलपुर और अगले दिन सुबह 4.25 बजे रीवा पहुंचेगी।

रायपुर जाने के लिए भी विकल्प

रेलवे के प्रयागराज से विशाखापट्टनम के लिए एक ट्रेन संचालन का प्रस्ताव है। 

इस ट्रेन को सतना-जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया, दुर्ग-रायपुर-महासुमंद होकर चलाने की योजना है। इसको रेलवे बोर्ड की स्वीकृति प्राप्त होने पर शहर से रायपुर जाने के लिए एक और ट्रेन का विकल्प मिल जाएगा।

कम होगी दूरी, मिलेगी राहत

उत्तर-प्रदेश और बिहार से आकर दक्षिण भारत की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनों को नैनपुर-गोंदिया-बल्लारशाह होकर चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसे रेलवे बोर्ड की स्वीकृति प्राप्त होने पर मुंबई-हावड़ा मुख्य मार्ग के इटारसी-जबलपुर रेलखंड में नई यात्री ट्रेनों को चलाने का रास्ता साफ होगा। वहीं, नैनपुर-बालाघाट ब्रॉडगेज से दक्षिण भारत की दूरी और यात्रा समय कम हो जाएगा।

इन ट्रेनों को भी गोंदिया से चलाने का प्रस्ताव रेलव ने उत्तर-दक्षिण भारत के बीच इटारसी होकर चलने वाली लखनऊ-यशवंतपुर, पटना एर्नाकुलम, पटना-पूर्णा, दीक्षा-भूमि एक्सप्रेस, रामेश्वरम एक्सप्रेस, गंगा कावेरी एक्सप्रेस, रक्सौल-सिकंदराबाद, गया-चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस, श्रद्धा सेेतु एक्सप्रेस और सिंकदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस को भी इसी से चलाने की तैयारी है जबलपुर के यात्रियों को कोल्हापुर के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन !

जबलपुर-बालाघाट-गोदिंया ब्राडगेज पूरा होने के बाद इसका फायदा यात्रियों को मिलने लगा है। यूपी-बिहार और जबलपुर से दक्षिण भारत की ओर जाने और आने वाली ट्रेनों को यहां से चलाना शुरू कर दिया है। अब इन ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा किया जा रहा है। जल्द ही कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस (11039/11040) को जबलपुर से होते हुए रीवा तक चलाया जाएगा। पश्चिम मध्य रेल की रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ( 01753/01754) से जोड़ा जा रहा है। दोनों ट्रेन के कोच मिलाकर फुल रैक की ट्रेन रीवा से कोल्हापुर तक चलाने का निर्णय लिया गया है। दरअसल रेलवे ने गंतव्यों तक गाडियों के लौटने की अवधि में कमी लाकर गाड़ी के रैक का मौजूदा यात्रियों के हितों के लिए और ज्यादा उपयोग करने की नीति के तहत यह प्रस्ताव स्वीकृत किया है। इससे अब महाराष्ट्र एक्सप्रेस कोल्हापुर-नागपुर-गोंदिया तक आने के बाद बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर होते हुए रीवा तक चलने लगेगी।


*रीवा तक ट्रेन चलाने बोर्ड तैयारी :* महाराष्ट्र एक्सप्रेस को रीवा तक बढ़ाने के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने तैयार कर लिया है। पश्चिम मध्य और दक्षिण पूर्व मध्य रेल में समन्वय स्थापित होते ही ट्रेन के रीवा तक चलाने की तारीख तय कर दी जाएगी। अभी तक महाराष्ट्र एक्सप्रेस पुराने रैक लेकर चलती है। लेकिन यह रीवा तक चलेगी तो एलएचबी कोच का रैक होगा। कोल्हापुर-रीवा के बीच ट्रेन की समय-सारिणी भी प्रस्तावित कmर दी है। इसके मुताबिक रीवा-इतवारी के बीच अभी चल रही ट्रेन के समय में कुछ परिवर्तन के साथ महाराष्ट्र एक्सप्रेस दौड़ेगी।

रायपुर जाने के लिए भी विकल्प : रेलवे के प्रयागराज से विशाखापट्टनम के लिए एक ट्रेन संचालन का प्रस्ताव है। इस ट्रेन को सतना-जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया, दुर्ग-रायपुर-महासुमंद होकर चलाने की योजना है। इसको रेलवे बोर्ड की स्वीकृति प्राप्त होने पर शहर से रायपुर जाने के लिए एक और ट्रेन का विकल्प बढ़ जाएगा।

कम होगी दूरी, मिलेगी राहत : उत्तर-प्रदेश और बिहार से आकर दक्षिण भारत की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनों को नैनपुर-गोंदिया-बल्लारशाह होकर चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसे रेलवे बोर्ड की स्वीकृति प्राप्त होने पर मुंबई-हावड़ा मुख्य मार्ग के इटारसी-जबलपुर रेलखंड में नई यात्री ट्रेनों को चलाया जा सकता है। 

Post a Comment

0 Comments