Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कैट के प्रयास से डेढ़ हजार नागरिकों का वैक्सीनेशन हुआ

 *कैट के सहयोग से बनाए गए टीकाकरण केंद्रों में दिखा व्यापारियों व आमजन का उत्साह*


*सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जंग में कैट निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका*

*शहडोल।*  पूरे देश में फैली कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करते हुए देश के व्यापारियों की सर्वोच्च संस्था कैट की शहडोल इकाई ने व्यापारियों कर्मचारियों व आमजन को सुगमता पूर्वक वैक्सीनेशन कराने के लिए सामाजिक संस्थाओं दिलीप लाहोरानी  मित्र मंडली के दिलीप लाहोरानी व उनके सहयोगियों साथ मिलकर स्थानीय शुभम पैलेस पैलेस में 2 दिन (दिनांक 5 व 6 जून) तथा मातृभूमि सेवा समिति के शशांक ताम्रकार व अमित जैन वह उनके सहयोगियों के साथ मिलकर स्थानीय पंचायती मंदिर में तीन दिवसीय (दिनांक 5,6 व 7 जून) को वैक्सीनेशन सत्रों का आयोजन किया गया है।


इनका  रहा विशेष सहयोग  

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कैट के संभागीय मीडिया प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता के मार्गदर्शन में तथा कैट के शहडोल जिला अध्यक्ष प्रेम जगवानी के नेतृत्व में 1400 से भी ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया गया। कैट के जिला सचिव अरुण पटेल जिला मंत्री विपिन गुप्ता योगेश गुप्ता नगर अध्यक्ष निलेश मोर कार्यवाहक अध्यक्ष मुरली रोहरा महामंत्री दिलीप लाहोरानी के साथ महेश फब्यानी ,महेंद्र मोटवानी, दीपक लालवानी ,संजय वासवानी, संजय सोनी ,नारायणदास जेठानी ,दिलीप लहोरानी ,कामेश उत्तमानी ,CA सूरज लालवानी,कार्तिकेय समतानी ,रोशन लहोरानी,चिराग थधानी,हैप्पी सोनी, हनी आर्या,अरविंद लाहौरानी , राजकुमार लहोरानी, रोहित बत्रा,मोनू बजाज, राजा बसरानी ,रवि लालवानी, गौरव जेठानी, निशांत जोशी, मनोहर मोटवानी ,गुड्डू मंगलानी तथा पंचायती मंदिर में मातृभूमि सेवा समिति के सदस्यों शशांक ताम्रकार, अमित जैन ,सत्येंद्र सोनी, जीतू बत्रा, उमाकांत ताम्रकार ,द्वारका सोनी, द्वारिका ताम्रकार ,सुभाष सराफ, गोपालदास अग्रवाल ,पुरुषोत्तम सोनी, दीपक ताम्रकार, अनिल जैन ,गिरीश ताम्रकार ,कृष्ण कुमार ताम्रकार, अभिषेक बड़ेरिया, कुशलदीप ताम्रकार, संस्कार ताम्रकार ,अभिराज यादव ,राजुल ताम्रकार ,प्रतीक सराफ़, प्रेषित ताम्रकार, सौरभ ताम्रकार, शुभम ताम्रकार, अमित ताम्रकार, आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Post a Comment

0 Comments