Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

बाजार खोलने की कुछ और ढील दी गई

 प्रयोग बतौर एक पट्टी की दुकानें सोमवार से खोलने का निर्णय


सब्जी मंडी पूर्व की भांति  व रविवार को सभी प्रतिष्ठान टोटल रहेगें बंद

जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक मैं लिए गए फैसले

शहडोल l कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी व्यापरिक प्रतिष्ठानांे से गहन विचार-विमर्श करते हुए उनकी राह ली गई, इस मौके पर चिकित्सा सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने विचार रखें। गहन विचार-विमर्श के पश्चात् निर्वाचित जन-प्रतिनिधि, जिला आपदा प्रबंधन के सदस्य एवं व्यापरिक प्रतिष्ठानों की सहमति से समिति में निर्णय लिया गया कि, जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लाक मुख्यालय एवं बड़े कस्बों में स्थापित व्यापरिक प्रतिष्ठान एक लाइन के एक दिन व दूसरी लाइन के उसके दूसरे दिन 10 बजे से 5 बजे तक सोमवार 7 जून 2021 से खोले जाएं यह निर्णय प्रयोग बतौर तीन दिवस के लिए लिया गया है। इसके पश्चात् उत्पन्न स्थितियों के आंकलन के पश्चात् पुनः बैठक कर विचार- विमर्श किया जाएगा। समिति ने यह भी निर्णय लिया कि सब्जी मंडी पूर्व की भाॅति ही संचालित रहेगी तथा घर से बाहर निकलने व व्यापरिक प्रतिष्ठानों में मास्क नही तो सेवा नही, वैक्सीन नही तो सेवा नही  का नियम कड़ाई से पालन करना होगा और भीड़ बढने तथा नियमों की अवहेलना पाए जाने हेतु संबंधित व्यापरिक प्रतिष्ठानों के अध्यक्ष व पदाधिकारियों की  सम्पूर्ण जबावदेही होगी।  बैठक मंे यह भी निर्णय लिया गया कि, चैपाटी, शाॅपिंग काम्प्लेक्स, आॅडिटोरियम, स्विमिंग पुल, राजनैतिक गतिविधियां, मेला एवं माॅल इत्यादि पूर्व की भांति पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें तथा सभी को कोविड-19 संक्रमण  की गाइड लाइन का पूर्णतः पालन करना होगा। उल्लंघन करने पर  सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

     बैठक में विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी,  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विधायक  जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी,  डीन मेडिकल काॅलेज डाॅ. मिलिंद शिलारकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  सोहागपुर श्री शेर सिंह मीणा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  जैतपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक श्री व्हीडी पाण्डेय, अखिलेश तिवारी,  खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टांडेकर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, उपाध्यक्ष नगरपालिका श्री कुलदीप निगम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से श्री कमलप्रताप सिंह, श्री आजाद बहादुर सिंह, चंदे्रश द्विवेदी, श्री शानउल्ला खान, श्रीनिवास पाण्डेय, श्री पद्म खेमखा, श्री राजेश गुप्ता, श्री मनोज गुप्ता, श्री राजेश्वर उदानियां, श्री नीरज द्विवेदी, श्री सुर्यकांत निराला, श्री लक्ष्मण गुप्ता, श्री संजीव निगम, श्री राहुल सिंह राणा विशेष रूप से उपस्थित थें।

Post a Comment

0 Comments