जमुई पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने के बाद पांच अन्य पंचायतों को 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य
शहडोल l शहडोल जिले के ग्राम पंचायत जमुई को रात दिन मेहनत करके 100% टीकाकरण कराने वाले वरिष्ठ समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के sohagpur मंडल अध्यक्ष meenu Singh आसपास के 5 पंचायतों को भी 100% के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर अपनी टीम के साथ दिन रात गांव-गांव घूमकर लोगों को टीकाकरण कराने हेतु जागरूक करने में लगे हुए हैंl
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह के नेतृत्व मे sohagpur भाजपा मंडल अध्यक्ष मीनू सिंह jamui पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने के बाद ग्राम पंचायत जमुआ ग्राम पंचायत gortara ग्राम पंचायत hardi ग्राम पंचायत हरी ग्राम पंचायत धुरवार एवं ग्राम पंचायत नवलपुर
मैं भी रात दिन घूम घूम कर ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने का अनुकरणीय कार्य कर रहे हैंl
मीनू सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत जमुआ gortara हरि एवं hardi मैं अब तक 80% लोगों ने कोविड-19 महामारी से बचने के लिए टीकाकरण करा लिया है और जल्दी ही इन पांचों पंचायतों में 100% का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा यह टीकाकरण कार्य उप स्वास्थ्य केंद्र जमुई में आयोजित किया जाता है जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग प्राप्त होता है l meenu सिंह ने यह भी बताया कि ग्रामीणों को जागरूक करने एवं मास्क वितरण करने में मेरे साथ ओमकार जयसवाल डब्लू सिद्धार्थ सिंह बघेल लकी सिंह बघेल अमित मिश्रा मिस्टर dwivedi मोहन यादव Durga यादव राजेश द्विवेदी दिलीप चंद्रप्रकाश द्विवेदी पुरुषोत्तम लोधी नंद कुमार लोधी नवीन जयसवाल मोहन साहू रघुराज सिंह मार्तंड सिंह उर्फ छंगा सहित अन्य सहयोगी लगभग 1 माह से लगातार ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं l
Meenu सिंह ने जिला प्रशासन एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह तथा उप स्वास्थ्य केंद्र जमुई के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है जो टीकाकरण के इस कार्य में सहयोग प्रदान कर रहे हैं l
0 Comments