जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया रक्तदान शिविर, वितरित हुआ प्रमाण-पत्र
शहडोल 28 जून l- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश सहित जिला शहडोल में भी गत दिवस ए0डी0आर0 सेन्टर शहडोल एवं अन्य जगहों में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यपालक अध्यक्ष द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। जिला शहडोल में सर्वप्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अनूप कुमार त्रिपाठी द्वारा रक्तदान किया गया। तत्पश्चात् विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेंटियर्स, पैनल लाॅयर एवं अन्य रक्तदातागण द्वारा रक्तदान किया गया एवं उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। इस मौके पर श्री बी.एल. प्रजापति विशेष न्यायाधीश, श्री अविनाश चंद्र तिवारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री के.के. मिश्रा,रक्तकोष प्रभारी डाॅ. श्रीमती सुधा नामदेव सहित कर्मचारीगण, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं पैरालीगल वालेंटियर्स, एन.एस.एस. छात्र एवंछात्राएं, पैनल लाॅयर, मेडिकल विभाग की टीम एवं अन्य रक्तदातागण उपस्थित रहे । इसी प्रकार तहसील न्यायालय ब्योहारी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
0 Comments