शहडोल । सब्जी मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास पांडे ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ-साथ भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह एवं समस्त पत्रकार बंधुओं का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए थोक सब्जी विक्रेता संघ से जुड़े व्यापारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है जिन्होंने कोरोना कर्फ्यू के दौरान संयम का और अनुशासन का परिचय देते हुए लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और महामारी के संक्रमण से उन्हें बचाया तथा लोगों को मास्क लगाने , व्यक्ति दूरी बनाने का जो सबक सिखाया वह सभी के लिए लाभप्रद साबित हुआ ।
उन्होंने क्षेत्रीय विधायक एवं प्रशासन के प्रति विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया जिनकी दूरदर्शिता और विवेक से सब्जी व्यवसायियों को राहत मिली । उन्होंने शहर के विस्तार को देखते हुए चार स्थानों पर सब्जी मंडी लगाने और सभी सब्जी विक्रेताओं को थोक में सब्जी उपलब्ध कराने के उद्देश्य सब्जी मंडी थोक व्यापारियों को जो राहत दी उसके प्रति श्री पांडे ने हृदय से आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि थोक व्यापारियों ने भी प्रथम दिन जिस अनुशासन का और संयम का परिचय दिया उसे सदैव बनाए रखें और उसी व्यापारी को माल दें, जो मास्क लगाकर रखें, वैक्सीनेशन लगवा कर रखें और सामाजिक दूरी रखने के नियम का पालन करें ।
उन्होंने बताया कि जीवन से बड़ा व्यवसाय नहीं है, इसीलिए प्रशासनिक दिशा निर्देशों का पालन करते हुए व्यवसाय करें । उन्होंने समस्त पत्रकार साथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से हम सभी लोग जागरूक हुए और वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित हुए भविष्य के लिए भी यह सामंजस्य बनाए रखें ।
0 Comments