*नगर सेवा अभियान का चक्र पहुंचा वार्ड नंबर 18*
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की पहल पर एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे के निर्देशन में शहडोल नगर पालिका द्वारा नगर सेवा अभियान चलाया जा रहा हैं। नगर सेवा अभियान मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में तिथि एवं क्रमानुसार वार्ड जन सुविधा के कार्य कराए जा रहे हैं इसके साथ साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा वार्डों का भ्रमण कर प्रतिदिन कार्यों का निरीक्षण भी किया जा रहा है जिसके अंतर्गत वार्ड नंबर 18 में नगर सेवा अभियान अंतर्गत के तहत नाला नाली की साफ-सफाई कर ट्रेक्टर ट्राली से कचड़ा उठाव कार्य , कीटनाशक पाउडर छिड़काव का कार्य एवं जलभराव स्थानों पर मिट्टी डालने का कार्य, बिजली के खंभों की लाइट का सुधार, पाइपलाइन लीकेज का सुधार कार्य एवं अन्य कार्य अभियान अंतर्गत कार्य कराए गए हैं।
उपाध्यक्ष उर्मिला कटारे द्वारा कार्यों का जायजा
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे द्वारा नगर सेवा अभियान के अंतर्गत वार्ड नंबर 18 में चल रहे कार्यों का वार्ड पार्षद एवं सभापति संतोष लोहानी के साथ निरीक्षण कर जायजा लिया गया तथा वार्ड वासियों की समस्याओं से अवगत होकर निराकरण कराया गया। साथ ही अध्यक्ष महोदया द्वारा पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था की समस्या होने पर तत्काल स्थल पर खड़े होकर हैंडपंप एवं लाइट सुधार कार्य कराया गया। तथा वर्षों से लंबित वार्ड वासियों की मांग अनुरूप पार्षद लोहानी द्वारा स्वीकृत कराई गई नाली निर्माण का कार्य भी नगर सेवा अभियान के माध्यम से चालू किया गया। तथा पार्षद द्वारा आयुष्मान कार्ड, एवं वैक्सीनेशन संबंधी जन जागरूकता का कार्य अभियान अंतर्गत किया गया। जिससे मोहल्ले वासियों धन्यवाद ज्ञापित किया गया है
पार्षद संतोष लोहानी द्वारा
कमिश्नर की पहल की प्रशंसा
की इस नगर सेवा अभियान के पहल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए इसी प्रकार पूरे प्रदेश में मॉडल के रूप में अभियान चलाए जाने हेतु प्रदेश के मुखिया से आग्रह किया गया है। ताकि निश्चित समय अवधि में आम नागरिकों को सुविधा प्राप्त हो सके।
CMO अमित तिवारी की अपील
मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी ने अपील करते हुए कहा है कि आप सभी मास्क का उपयोग करें सामाजिक दूरियों का पालन करें तथा साबुन एवं सैनिटाइजर से हाथ अवश्य रूप से धोएं उन्होंने कहा कि अगर कोई आवश्यक काम है तो घर से निकले अन्यथा घर पर ही रहे और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन एक सरल उपाय है आप सभी लोग वैक्सीनेशन जरूर कराएं साथ ही बताया गया कि नगर सेवा अभियान 15 जून तक लगातार इसी क्रम में चलता रहेगा l
इनकी रही उपस्थिति
नगर सेवा अभियान में निकाय के सहायक यंत्री बृजेंद्र वर्मा उपयंत्री देव कुमार गुप्ता सुखेंद्र सिंह तोमर स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह अनिल महोबिया स्वच्छता पर्यवेक्षक आनंद यादव स्वच्छता प्रभारी विद्युत प्रभारी जल प्रदाय प्रभारी वार्ड के निवासी संजीव निगम पत्रकार कृष्णा शुक्ला संविदा कार अरुण तिवारी बसंत सिंह व वार्डवासी उपस्थित रहे।
0 Comments