Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

विकलांग महिला कर्मचारी को परेशान कर रहा अधिकारी

 वैशाखी के सहारे चलने वाली महिला कर्मचारी तकनीकी विशेषज्ञ अधिकारी से तंग


वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची शिकायत मानवता हो रही तार-तार


शहडोल।


जिला पंचायत शहडोल में दिव्यांग महिला कर्मचारी की फरियाद 6 महीने से अनसुनी हो रही है जबकि कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ को वह अपनी फरियाद कर चुकी है। फरियाद में दिव्यांग महिला कर्मचारी गायत्री सिंह धुर्वे ने बताया है उसे जिला तकनीकी विशेषज्ञ अधिकारी रविन्द्र कुमार अग्रवाल बेवजह परेशान करते हैं वह समय पर आती है समय पर पूरा काम करती है व अधिकारियों के निर्देश का पालन करती है। इसके बाद भी उसकी अधिकारियो से गलत शिकायत करते है। सुश्री गायत्री ने बताया कि वह किसी प्रकार की गलती नहीं करती है लेकिन जिला तकनीकी विशेषज्ञ अधिकारी रविंद्र अग्रवाल उसके पीछे पड़े हुए हैं।उससे अनर्गल व्यवहार करते हैं।छुट्टी के दिनों में भी  निजी काम लेते हैं जिससे वह परेशान है, समय पर ऑफिस पहुंचने पर भी टोका टाकी करते हैं।वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाने वाली जानकारियो को तोड़ मरोड़ कर जानकारी भिजवाने के लिए विवश करते हैं।जबकि  वह शारीरिक रूप से दिव्यांग है,इसके बाद भी जिला तकनीकी विशेषज्ञ अधिकारी आफिस की मर्यादाओ को ताक में रखकर उसे परेशान करने की कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। जबकि जिस विभाग में वह पदस्थ है वह विभाग अब बंद होने के कगार पर है और उसे दूसरे विभाग में मर्ज करने का आदेश भोपाल से आ चुका है इसके बाद भी उसके फाइल को जिला तकनीकी विशेषज्ञ रविंद्र अग्रवाल दबा कर बैठे हैं। उसकी फाइल को 2 महीना से अपने घर में रखे हुए थे। ऐसा क्यों कर रहे हैं उसके समझ में नहीं आ रहा है।



जिला पंचायत में पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर दिव्यांग गायत्री सिंह धुर्वे ने शिकायत मे बताया है कि शिकायत कर्ता गायत्री सिंह धुर्वे डाटा इंट्री आपरेटर के पद पर जिला सेल सह डाटा सेन्टर जिला पंचायत शहडोल में कार्यरत हूँ।

लेकिन रविन्द्र कुमार अग्रवाल जिला तकनीकी विशेषज्ञ जिला   पंचायत द्वारा 2018 में अपने पद भार

ग्रहण करने बाद से निरंतर मेरे द्वारा कार्यालय के समस्त दायित्व समय पर निर्वाहन करने के बाद

भी मुझे व्यक्तिगत रूप से परेशान करते आ रहे है दुर्भाग्यवश तभी से मेरे स्वास्थ्य मे लगातार

गिरावट आ रही है मेरा ब्लाड प्रेशर भी उच्च स्तर पर बना रहता है। अवस्थ्य रहने के कारण ही मुझे बीच बीच मे डाक्टर की सलाह के लिये छुट्टी पर जाना पड़ता है। छुट्टी पर रहते हुये भी मुझे कॉल करके एवं वाँटसअप पर गैर कार्यालयीन दायित्वो को पूरा करने लिये दबाव बनाते है जिसके कारण मुझे इन्हे ब्लाक करना पड़ता है।इतना ही नहीं श्री रविन्द्र कुमार अग्रवाल जिला तकनीकी विशेषज्ञ  जिला पंचायत शहडोल  द्वारा मिशन मुख्यालय भोपाल को भेजे जाने वाली जारकारी को तोड़ मरोड़ कर भेजने के लिये विवश करते है। मेरे अतिरिक्त परियोजनाओ के इंजीनियरो और समन्वयको के ऊपर भी पैसे देने के लिये अनैतिक दवाव बनाते है। मेरे माता पिता के न होने के कारण मेरे कानिष्ठो की शिक्षा का भी दवाव मेरे ऊपर है उक्त परिस्थतियो में यदि मेरे साथ कोई ऑपातकलीन घटना घट जाये तो श्री रविन्द्र

कुमार अग्रवाल जिला तकनीकी विशेषज्ञजिला पंचायत शहडोल को जिम्मेदार माना जाये।

Post a Comment

0 Comments