Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर बर्तन दुकान संचालक के विरुद्ध हुई कार्यवाही

आशीष नामदेव की रिपोर्ट 


शहडोल    l.  मंगलवार को राजस्व एवं पुलिस के पेट्रोलिंग गस्त के दौरान बुढार  नगर मेन रोड पर बर्तन प्रतिष्ठान खुलें पाये जाने पर मौके पर चलानी कार्रवाई कि गई। 1 जुन को दोपहर लगभग दो बजे सेक्टर मजिस्ट्रेट राजस्व एवं एस, डी, ओं, पी, भरत दुवे शासन के निर्देशों का निरीक्षण करने नगर में निकले उसी दौरान बर्तन प्रतिष्ठान के संचालक देवेन्द्र जैन पिता पुरन निवासी टाकीज़ मार्ग दुकान खोलकर व्यापार कर रहे थे और शासन की गाइड लाइन का उल्लघंन करने पर राजस्व एवं पुलिस विभाग ने एक हजार का जुर्माना वसूला और दुकान संचालक देवेन्द्र को तहसीलदार भरत सोनी ने हिदायत देते कहा कि यदि ऐसा करते दोबारा पाए गए तो दुकान को सील कर दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments