Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं

 *पपौंध क्षेत्र में एजुकेट गर्ल्स संस्था प्रमुख सफ़ीना हुसैन ने इस महामारी के बीच में कमजोर असहाय परिवारों की जिम्मेदारी उठाने का पुण्य कार्य किया



*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*

*बाणसागर*:- जनपद पंचायत ब्यौहारी के पपौंध, कुआं, क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग गांवों में वैश्विक कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के चलते कई अत्यंत गरीब परिवारों को पिछले कई दिनों से घर पर रहने के कारण मजदूरी पर लगे विराम के चलते,उनकी आर्थिक दशा ठीक ना थी एवं उन्हें दाने-दाने के लिए कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा था ऐसे में अत्यंत गरीब परिवारों को एकजुट गर्ल्स संस्था प्रमुख सफ़ीना हुसैन द्वारा शहडोल जिले के कई जरूरतमंद परिवार को राशन किट वितरित किया गया जिला प्रबंधक मो. आरिफ जिला कार्यक्रम अधिकारी शाहनवाज़ खान के निर्देशानुसार ब्यौहारी ब्लॉक के कुआं पंचायत मोटवा टोला ग्राम एवं विभिन्न गांवों के 25 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक राशन किट भेंट की गई |


इस नेक कार्य के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी सुश्री प्रियांशी भंवर एवं ब्यौहारी जनपद पंचायत सीईओ सुश्री प्रेरणा सिंह जी द्वारा एजुकेट गर्ल्स संस्था प्रमुख एवं सदस्यों की खूब सराहना की |


मानवीय कार्य लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी सुश्री प्रियांशी भंवर एवं ब्यौहारी जनपद पंचायत सीईओ सुश्री प्रेरणा सिंह जी ने कहा- नि:स्वार्थ भाव से की गई सहायता ही सेवा है और समाजसेवी इस नेक कार्य में अपने को असहाय न समझें एवं हर मदद के लिए तैयार रहने का आश्वासन दिया गया


इस सेवा कार्य में प्रमुख रूप से एजुकेट गर्ल्स संस्था प्रमुख सफ़ीना हुसैन, जिला प्रबंधक मो. आरिफ, जिला कार्यक्रम अधिकारी शाहनवाज़ खान, ब्लाॅक अधिकारी प्रियंका तिवारी, क्षेत्र समन्वयक सूरज सिंह बैस, विजय भूर्तिया, प्रिंश निगम, एवं सभी एजुकेट गर्ल्स संस्था के सदस्य बंधुओं की भागीदारी रही

Post a Comment

0 Comments