मुख्यमंत्री कोविड-19 टीकाकरण एक्सीलेंस अवार्ड के संबंध में दिशा-निर्देश जारी
युद्ध स्तर पर शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु अथक प्रयास करें कलेक्टर की अपील
शहडोल 10 जून l- अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपालन द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 टीकाकरण एक्सीलेंस अवार्ड के संबंध में दिशा निर्देश प्रसारित किए गए हैं जिसमें स्थानीय निकायों के प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार दिए जाने का निर्णय लिया गया है। जिस पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सत्येंद्र सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी समस्त जिला शहडोल को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिले में कोविड-19 कार्य में शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु अथक प्रयास करें तथा अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत, नगर पंचायत एवं नगर पालिका पर टीकाकरण लक्ष्य का शत-प्रतिशत प्राप्त करने हेतु युद्ध स्तर पर लगे, माइक्रो प्लानिंग तथा अति शीघ्र शत-प्रतिशत टीकाकरण का कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि राज्य स्तर पर प्रदान किए जाने वाले पुरस्कार आपकी ग्राम पंचायत जनपद पंचायत जिला पंचायत नगर पंचायत एवं नगर पालिका को प्राप्त हो सके।
0 Comments