जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर ने जनप्रतिनिधियों का किया ध्यान आकृष्ट
शहडोल । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित किया है कि वे सत्ता में रहते हुए इस बात की पहल जरूर करें कि गोंदिया-- बरौनी एक्सप्रेस का रूट बदला जा रहा है जिसे यथावत रख कर ट्रेन को गोंदिया से नागपुर तक ले जाने की मांग रेलवे मंत्रालय के समक्ष रखें और दबाव बनाए ताकि इस आदिवासी बहुल क्षेत्र की जनता को नागपुर की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी मिल सके ।
श्री आजाद ने विज्ञप्ति में बताया कि शहडोल संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद स्वर्गीय दलबीर सिंह जी के द्वारा अथक प्रयास से जो प्रतिष्ठान शहडोल में लाए गए थे वही एक-एक करके विदा हो रहे हैं जैसे कि कई बैंकों के मंडल कार्यालय वापस चले गए नाबार्ड कार्यालय की सेवाएं भी वापस हो गई साथ ही शहडोल का आकाशवाणी केंद्र अब सिर्फ एक रिलेसेंटर बन कर रह गया । यहां से प्रसारण लगभग बंद हो चुका है ।
उन्होंने कहा कि रेलवे सुविधाओं की जहां तक बात है कांग्रेस शासन के बाद इस पर विराम लगा है । सुविधा विस्तार का सोचना मुश्किल है । उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने विवेक और जागरूकता से मौजूदा सुविधाओं को बचा ले जाएं वही बड़ी बात है ।
श्री आजाद ने कहा कि वे शीघ्र ही एक ज्ञापन डायरेक्ट रेलवे मंत्रालय को भेजेंगे, अच्छा होगा कि अगर क्षेत्रीय सांसदों और विधायकों का भी अपना दबाव बने ताकि आम आदमी लाभान्वित हो सके ।
0 Comments