Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ के बाघों पर मंडरा रहा खतरा

 प्रतिबंधित क्षेत्र में   पर्यटकों से कराई जा रही फोटोग्राफी

 मानपुर ताला से खालिक अंसारी की रिपोर्ट 


 शहडोल l*बाधवगढ़ में रहीम का रावण राज मगधी व खितौली जोन के  बाघों पर मंडरा रहा है पर्यटक वाहनों से खतरा.l

 ,रोड छोड़कर  बाघिन के वास स्थलों के साथ साथ  पानी पीने वाले तालाबों के काफी समीप  अंदर पर्यटक वाहनों को डालकर फोटो ग्राफी कराई जा रही  है  l


 प्रबंधन के मुखिया नींद में 

 विगत वर्ष 2019 में  सोलो नामक बाघिन व अपने चार बच्चों के साथ पर्यटन क्षेत्र छोड़कर बफर क्षेत्र में अपने बच्चों के साथ पलायन की थी उपरोक्त बाघिन के साथ भी ऐसा ही पर्यटक वाहनों से छेड़छाड़ किया गया था जिस कारण बाघिन क्षेत्र छोड़ी थी और घटना का शिकार हो गई  lकहीं वहीं घटना अब मगधी जोन और खितौली  की बाघिन के साथ न दोहराए l

 प्रबंधन की लापरवाही 

मगधी जोन  मैं  20 जून व 21 जून की वीडियो तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह दिन दूर नहीं है अब प्रबंधन के जिम्मेदार मुखिया तो अपने बेटे के फोटोग्राफी में मस्त है तो अन्य प्रबंधन के नियमों पर कहां ध्यान देंगे l स्थानीय जनता शासन से अपील कर रही है कि बाघों के रक्षको की यही पुकार अब तो बचा लो इनको सरकार*

Post a Comment

0 Comments