Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

खंभे में चढ़ कर काम कर रहे विद्युत कर्मचारी की बिजली करंट से मौत

 बड़ी खबर 


मोहम्मद खालिक अंसारी की रिपोर्ट


मानपुर l  उमरिया जिले के इंदवार थानाअंतर्गत भरेवा विद्युत फीडर मे काम करते वक्त विद्युत कर्मचारी राम सरोवर यादव करेंट की चपेट मे आ गया और उसकी घटना स्थल पर ही  मौत हो गई  l


घटना के संबंध में बताया गया है कि विद्युत खंभे में चढ़कर  मरम्मत का कार्य कर  कार्य  करते समय  विद्युत कर्मी  करंट की चपेट में आने से  तार में ही चिपक गया था जिसे बाद में अन्य विद्युत कर्मचारियों एवं ग्रामीणों की मदद से  नीचे उतारा गया इस उम्मीद में  कि वह शायद  जिंदा है  इसलिए लोगों की मदद से उसे बरही अस्पताल मे लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया है। स्थानीय लोंगो ने बताया कि यह घटना सुबह 10 बजे की है l  पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।

Post a Comment

0 Comments