Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

मीसा बंदियों का भारतीय जनता पार्टी ने किया सम्मान

 


घर-घर जाकर शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से किया गया सम्मान


शहडोलl  25 जून का दिन आते ही 46 साल पहले का वो दृश्य नजर आता है जब एकाएक विपक्षी दलों के नेताओं को जेलों में ठूसा जाने लगा। प्रेस की आजादी पर कड़ा प्रहार किया गया। जो लोग सरकार की हां में हां नहीं मिलाते थे उनकी मंजिव पहले से जेल तय कर दी गई थी। आजादी की लड़ाई के दौरान जिन लोगों ने अपनी जवानी कुर्बान कर दी वो तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी को षड़यंत्रकारी नजर आने लगे थे।


25 जून 1975 को भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में काले दिन के तौर पर याद किया जाता है। इंदिरा गांधी को लगने लगा था कि बाहरी ताकतों के इशारे पर उनकी सरकार को गिराने का साजिश रची जा रही है लिहाजा आपातकाल लगा दिया।



भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि 25 जून को आपात काल के काले दिन के रूप में याद करते हुए शहडोल भाजपा ने जिले के विभिन्न मंडलों में निवासरत मीसा बंदियों का उनके घर पहुंचकर साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। 


शहडोल में जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह खुद कार्यक्रम प्रभारी एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला कटारे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमति अमिता चपरा, जिला महामंत्री संतोष लोहानी, मनोज सिंह आर्मो, जिला उपाध्यक्ष शीतल पोद्दार एवं नगर अध्यक्ष सूर्यकांत निराला के साथ मीसा बंदियों का सम्मान करने उनके निवास पहुंचे।


धनपुरी में जिला उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, जिला महामंत्री दीपक शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी शैलेंद्र श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष हेमंत सोनी, विनोद गुप्ता, अनिल जायसवाल, रवि सिंह, आलोक राय, अरविंद सिंह, सदन लाल कपूर, संजू चांदवानी, मनोज अग्निहोत्री, मनमोहन मिश्रा एवं मंडल पदाधिकारीयों के साथ मीसा बंदि एडवोकेट बैजनाथ शर्मा का उनके घर पहुंच कर सम्मान किया गया। 

--------------------------------------

जिला मुख्यालय में भी हुआ मीसा बंदियों का सम्मान -


जिला मुख्यालय शहडोल में नरेंद्र दुबे संभागीय संयोजक लोकतंत्र सेनानी, श्री नारायण दास शुक्ला, श्री जुगल किशोर गुप्ता, श्री प्रहलाद खंडेलवाल, श्री श्याम बाबू जायसवाल, श्री शिव कुमार नामदेव, जिला अध्यक्ष लोकतंत्र सेनानी संघ श्री अरविंद गुप्ता जी का सम्मान किया गया। 

जो मीसाबंदी अब हमारे बीच नहीं रहे उनके *परिवारजनों* में

श्रीमती आशा देवी कटारे स्वर्गीय श्री कपूरचंद कटारे, श्रीमती सुशीला गुप्ता स्वर्गीय श्री हीरा चंद गुप्ता, श्री रवि कटारे स्व श्री रामचंद्र कटारे, श्री प्रदीप गुप्ता स्व श्री ददन राम गुप्ता, स्वर्गीय श्याम लाल जी गुप्ता स्वर्गीय श्री प्रेम लाल जी गुप्ता, स्वर्गीय काशी नाथ जी कटारे स्वर्गीय दान चंद जी कटारे, स्वर्गीय राम जी गुप्ता स्वर्गीय श्री हीराचंद जी गुप्ता, स्वर्गीय सूर्यवंशी मिश्रा स्वर्गीय श्याम लाल जी राव स्वर्गीय लल्लू सिंह जी स्वर्गीय लालमन गुप्ता जी स्वर्गीय कल्याण पवार जी स्वर्गीय रमेश चंद जी गुप्ता स्वर्गीय अग्निहोत्री जी के परिजनों का घर जाके सम्मान किया गया।


ये रहे उपस्थित -


ये रहे उपस्थित - शहडोल भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह, श्रीमती उर्मिला कटारे जिला कार्यक्रम प्रभारी, श्रीमती अमिता चपरा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री संतोष लोहानी जिला महामंत्री श्री मनोज सिंह जिला महामंत्री श्रीप्रकाश जगवानी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सूर्यकांत मिश्रा नगर अध्यक्ष श्री प्रकाश सोनी श्री विनय केवट श्री संतोष रावत श्री अभी सोनी श्री नागेंद्र बोले श्री अमित सोनी श्री मनीष गुप्ता श्री आकाश गुप्ता श्री विजय वर्मा श्री राज तिवारी सहित नगर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments