*बिग ब्रेकिंग* उमरिया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र की घटना
खालिक अंसारी की रिपोर्ट
शहडोल l उमरिया जिले के मानपुर थानांतर्गत ग्राम छपडौर मैं मोबाइल का पावर बैंक फटने से एक युवक दर्दनाक मौत हो जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है बताया गया है कि मानपुर थाना क्षेत्र के उक्त गांव में 4 जून की सुबह यह हादसा हुआ l
युवक की हुई मौत
ग्राम छपडौर निवासी राम साहिल पाल पिता राम भवन पाल उम्र 28 वर्ष निवासी आज 4 जून को सुबह 7:30 बजे मोबाइल में पावर बैंक लगाकर मोबाइल से बात कर रहा था तभी अचानक पावर बैंक फट गया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर ले जाया गया परंतु रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया l कहा जाता है कि अस्पताल ले जाते समय ग्राम देवरी के पास युवक ने दम तोड़ दिया था और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया l
इस घटना से पावर बैंक से मोबाइल चार्ज करने वाले मोबाइल उपभोक्ताओं में दहशत व्याप्त है जानकारों का कहना है कि मोबाइल चार्ज करते समय भले ही आप इलेक्ट्रिक चार्जर से मोबाइल चार्ज कर रहे हो उस समय मोबाइल से बात नहीं करना चाहिए इसी तरह पावर बैंक से मोबाइल चार्ज करते समय मोबाइल से बात करना खतरे से खाली नहीं है पावर बैंक किस कंपनी का था इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है l
0 Comments