Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

टीकाकरण महा अभियान की सभी तैयारियां पूर्ण

 कोरोना टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें मीडिया- अर्पित वर्मा


शहडोल 20 जून lअपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने कहा है कि 21 जून से प्रारंभ हो रहे कोरोना टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने अभियान की मंशा को जन-जन तक पहुंचाने तथा टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए मीडिया अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश शासन द्वारा 21 जून से टीकाकरण का महा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की मंशा दूर-दराज के लोगों तक पहुंचना चाहिए इसमें मीडियाकर्मी अहम भूमिका निभा सकते है। उन्होंने कहा कि, मीडियाकर्मी सोशल मीडिया, इलेक्ट्राॅनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से कोरोना टीकाकरण महा अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं। अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा आज कोरोना टीकाकरण महा अभियान पर आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रहें थें। 

      प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह ने कहा कि शहडोल जिले में टीकाकरण महा अभियान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई, 21 जून को प्रातः 10 बजे से टीकाकरण प्रारंभ किया जाएगा। जिसके लिए  जिले में 232 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए तथा सेक्टर के रूप में विभाजित कर सेक्टर आफिसरों की डियूटियां लगाई गई है, प्र्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को ढोढी पिटवा कर, घर-घर पीला चावल देकर तथा ग्रामीण स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा कोटवार के माध्यम से सूचनाएं भी प्रदान की गई है। सेंटर में आने वाले लोगों के लिए पानी, बैठक व्यवस्था तथा वैक्सीन लगने के आधे घंटे तक वेटिंग व्यवस्थाएं भी सुलभ कराई गई है, वैक्सीनेशन की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 

      इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एमएस सागर ने बताया कि, जिले में बनाए गए 232 वैक्सीनेशन सेंटर में प्रशिक्षित चिकित्सकीय अमले की  डियूटी लगाई गई है तथा जिले को 35 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया गया है सभी वैक्सीनेशन सेंटरों में वैक्सीन पहुचाने तथा अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर कोल्ड चैन स्थल चिन्हित कर वैक्सीन की भी व्यवस्थाएं सुलभ कराई गई है ताकि उन सेंटरों से वैक्सीन की आपूर्ति सुलभ कराई जा सके तथा  कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने से वंचित न रह सके।  जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अंशुमन सोनारे ने बताया कि अभी तक जिले में 2 लाख 89 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिले को वैक्सीन के डोज की आपूर्ति भी आवश्यकता के अनुरूप मिल रही है। प्रेसवार्ता में उप संचालक जनसम्पर्क श्री जीएस मर्सकोले सहित जिले पिं्रट, इलेक्ट्राॅनिक एवं सोशल मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित थें।

Post a Comment

0 Comments