प्रयास करें कि शत प्रतिशत हो वैक्सीनेशन, = एसडीओपी भरत दुबे
शहडोल l बुढ़ार पुलिस थाना में कोविड- वैक्सीनेशन को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अनूविभागीय पुलिस अधिकारी भरत दुवे ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर एवं आसपास के गांवों में कोविड 19 वैक्सीन लगवाने के लिए जन जागरूक कर अत्यधिक लोग वैक्सीन महोत्सव में भाग लेकर जीवनदायिनी टीके को लगवाये।
शांति समिति की बैठक में नगर के भाजपा नेता रविकांत चौरसिया ने सुझाव दिया कि वैक्सीन के लिए प्रमुख रूप से नगर के व्यापारियों के यहां काम करने वाले मजदूरों को साफ तौर पर यह बात कही जाये कि जब पहले वैक्सीन लगवाये फिर काम पर आना तों दुर दराज से आने वाले मजदूरों से भी लाभ मिलेगा।
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने नगर के समस्त व्यापारियों से आग्रह किया है कि अपने यहां काम करने वाले मजदूरों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करें और खुद भी अपने परिवार के साथ वैक्सीन लगवाने में प्रशासन की मदद करें और शासन की गाइड लाइन का पालन करें।
बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र ताम्रकार, रण बहादुर सिंह, कमलेश शर्मा, स्वछता निरिक्षक अंजनी श्रीवास्तव, पत्रकार आशीष नामदेव, शेखर चौधरी, पप्पू सिंह, सच्चा नंद,दानवानी, पार्षद श्रीमतीसुभना पटेल,शकूनतला, बाबू लाल गुप्ता, लल्ला सेन, दिलीप जैन, सहित भारी संख्या में नगारिक मौजूद रहे।
0 Comments