Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा से सुजीत केवट निष्कासित

  महिला उत्पीड़न का लगा गंभीर आरोप

भाजपा मंडल अध्यक्ष burhar ने लिया एक्शन


शहडोल lभाजपा मंडल अध्यक्ष बिहार कामाख्या नारायण राय द्वारा महिला उत्पीड़न के आरोपी आईटी सेल प्रभारी भाजपा मंडल बिहार सुजीत केवट को तत्काल प्रभाव से पद एवं प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है l

निष्कासन आदेश में कहा गया है कि मीडिया के द्वारा यह मामला पार्टी के संज्ञान में आया है कि सुजीत केवट आईटी प्रभारी भाजपा मंडल burhar के ऊपर थाना अमलाई में महिला उत्पीड़न के आरोप में मामला पंजीबद्ध किया गया है भाजपा में ऐसे जघन्य अपराध में शामिल होने वाले एवं ऐसा आचरण करने वाले कार्यकर्ता के लिए कोई स्थान नहीं हैl

प्राथमिक सदस्यता भी खत्म

आदेश में भाजपा मंडल burhar के अध्यक्ष कामाख्या नारायण राय ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे बड़े अपराध की निंदा करती है इसलिए अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए सुजीत केवट आईटी मंडल प्रभारी burhar को तत्काल प्रभाव से पद एवं प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है l

Post a Comment

0 Comments