वृक्ष लगाएं पर्यावरण बचाएं--- श्रीमती उर्मिला कटारे
शहडोल, l मुख्यमंत्री जी के अंकुर योजना के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे में रघुराज विद्यालय के परिसर में पार्षदों के साथ वृक्षारोपण किया । उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से देश तमाम तरह के प्राकृतिक संकटों से जूझ रहा है कहीं बाढ़ आ रही है तो कहीं भूस्खलन हो रहा है तो कहीं भूकंप आ रहे हैं.. शायद इन सब का एक ही कारण है पर्यावरण का असंतुलन । आज इंसान प्रकृति को दूर करके अपने भौतिकता के सुख को देखने के लिए गगनचुंबी अट्टालिका बनाने की होड़ में लग गया है, जहां मन चाहा वहां पर कॉलोनी बनाने के लिए पेड़ काटे जा रहे हैं,, शायद इसी का दुष्परिणाम है कि हम अपने जीवन को संकट में डालते जा रहे हैं
श्रीमती कटारे ने कहा कि इन सब समस्याओं से निजात पाने के लिए हमें प्रकृति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा प्रकृति का संरक्षण करना होगा अपने पर्यावरण को बचाना होगा और इन सब का सिर्फ एक ही उपाय है वृक्ष लगाकर करो सिंगार. धरती माता कर रही पुकार ।
तो आइए हम सब संकल्प ले की हम अपने जन्मदिवस पर अपने शादी की वर्षगांठ पर अपने माता-पिता बच्चों की शादी व जन्मदिन के अवसर पर एक वृक्ष जरुर लगाएंगे और उसको पल्लवित पुष्पित करेंगे तभी हमारा यह संकल्प पूरा होगा l
इनकी रही उपस्थिति
वृक्षारोपण के इस अवसर पर श्रीमती कटारे के साथ नगर पालिका परिषद के सम्माननीय पार्षद एवं सभापति महेश भाग देव, सभापति संचिता सरवटे, पार्षद एवं सभापति रजनी सिंह, पार्षद प्रीति बत्रा, एवं रघुराज क्रमांक 1 की प्राध्यापक श्रीमती आभा त्रिपाठी एवं मधु मैडम साथ में थी इसके अतिरिक्त अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण किया ।
0 Comments