रेलवे के मामले में शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद पूरी तरह
से फेल बिलासपुर रीवा शहडोल के बाद सीधे कटनी में रुकेगी
अरविंद बियानी की रिपोर्ट
अनूपपुर (ब्यूरो) शहडोल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत लगातार रेलवे की उपेक्षा से यात्रियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह रेलवे के मामले में पूरी तरह से फेल साबित हुई है।केवल लिखा पढ़ी तक सीमित रहने वाली सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र के साथ हो रहे अन्याय पर चुप्पी साधे हुए सांसद का फर्ज अदा कर रही है।कई बार आग्रह किया गया कि सांसद महोदय रेल पटरी पर उतरे जिससे दिल्ली से लेकर बिलासपुर रेल मंडल, बिलासपुर जोन कार्यालय भी हिल जाए।लेकिन सांसद महोदय में पार्टी के प्रति विरोध जताने की क्षमता ही नहीं है जिसके कारण शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोगों में गरीब,किसान, आदिवासियों में सांसद के प्रति आक्रोश व्याप्त है। लॉकडाउन 2020 के बाद बिलासपुर रीवा एवं रीवा बिलासपुर ट्रेन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था स्पेशल बना कर भी नहीं चलाया गया।लेकिन अब चलाने की तैयारी रेलवे ने पूरी कर ली और ट्रेन नंबर 08247 बिलासपुर रीवा 28 जून 2021 से आगामी आदेश तक एवं ट्रेन नंबर 08248 रीवा बिलासपुर ट्रेन 29 जून 2021 से आगामी आदेश तक चलने को तैयार है।रेलवे ने जो समय सारणी बनाई है उसमें यह ट्रेन बिलासपुर,उसलापुर, पेंड्रा रोड,अनूपपुर, अमलाई, बुढार, छादा, शहडोल के बाद सीधे कटनी, अमदरा? मैहर, सतना रुकते हुए रीवा पहुंचेगी।इस ट्रेन का पूर्व में नियमित ट्रेन के रूप में घोषित सभी स्टॉपेज उड़ा दिए गए हैं।जबकि छादा के साथ अन्य ऐसे छोटे स्टेशन है जहां इस ट्रेन का स्टॉपेज दिया गया है और बड़े-बड़े स्टॉपेज जिला मुख्यालय के स्टॉपेज, नेशनल पार्क बांधवगढ़ उमरिया का स्टॉपेज, पावर प्लांट बिरसिंहपुर पाली, नरोजाबाद, चंदिया जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों का स्टॉपेज पूरी तरह से उड़ा दिया गया है।इस ट्रेन के समय सारणी से शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह पर प्रश्नचिन्ह लगना चालू हो गया है।पूर्व में सांसद उमरिया में सारनाथ का स्टॉपेज आज दिनांक तक नहीं करा पाई इंदौर बिलासपुर ट्रेन का कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर स्टॉपेज आज तक नहीं करा पाई।उसके बाद एक नई ट्रेन चलने को तैयार हुई तो तो उसके पूरे स्टॉपेज शहडोल से कटनी के मध्य समाप्त कर दिए गए।यह रेल यात्रियों के साथ रेलवे की नाइंसाफी है और इसमें सांसद,निर्वाचित जेड आर यू सी सी एवं रेल मंडल के मेंबर भी पूरी तरह से दोषी हैं जो ट्रेन का स्टॉपेज उड़वाने में पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।अब आवश्यकता हो गई है जनमानस अब पूरी क्षमता के साथ पूरी ताकत के साथ रेल पटरी पर आ जाए और रेलवे को अपनी ताकत बता दे।रेलवे के कई मंडलों,कई जोन में मेमू ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन पूरे स्टॉपेज के साथ चल रही है।लेकिन वहां रे शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह आपके सांसद बने रहने का अब कोई हक नहीं रह गया।क्या इसी रेलवे में कोरोना महामारी घुस गई जिससे पूरे स्टॉपेज उड़ा दिए गए।रेलवे द्वारा जो बिलासपुर रीवा एवं रीवा बिलासपुर की समय सारणी बनाई गई है और जो प्राप्त हुई है उसके अनुसार ट्रेन कि समय सारणी इस प्रकार है।
08247 बिलासपुर
रीवा स्पेशल एक्सप्रेस
बिलासपुर से प्रस्थान 19.20, उसलापुर 19.34 19.36, पेंड्रा रोड 21.05 21.10, अनूपपुर 22.10 22.15, अमलाई 22.26 22.28, बुढार 22.37 22.39, छादा 22.46 22.48, शहडोल 23.10 23.20, कटनी 02.10 02.20, अमदरा 03.08 03.10, मैहर 04.03 04.05, सतना 04.45 04.50, रीवा
05.55 पहुंच।
08248 रीवा बिलासपुर
स्पेशल एक्सप्रेस
रीवा से प्रस्थान 22.15, सतना 23.10 23.15, मैहर 23.48 23.50 अमदरा 00.18 00.20, कटनी 01.10 01.20, शहडोल 04.00 04.10, छादा 04.22 04.23, बुढार 04.30 04.32, अमलाई 04.41 04.43, अनूपपुर 05.00 05.05, पेंड्रा रोड 05.45 05.50, उसलापुर 07.31 07.36 बिलासपुर 08.30 पहुंच।
बिलासपुर रीवा एवं रीवा बिलासपुर ट्रेन कोविड-19 के नियमों के तहत चलेगी।
0 Comments