Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कुपोषण के कलंक को मिटाने समन्वय जरूरी

 कुपोषण में कमी लाने के लिए सभी विभागों में समन्वय आवश्यक- कमिश्नर


कुपोषित परिवारों को प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध कराएं- कमिश्नर

कमिश्नर ने की संवेदना अभियान की समीक्षा

शहडोल 25 जून l कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने  अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि, शहडोल संभाग में कुपोषण में कमी लाने, शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सभी विभागों में आपसी समन्वय आवश्यक है। कमिश्नर ने कहा कि, शहडोल संभाग के कुपोषित परिवारों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के साथ दिलाना सुनिश्चित किया जाएं। कमिश्नर ने कहा है कि, कुपोषण दूर करने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की ही नही है, कुपोषण के कंलक को दूर करने में अब सभी विभाग सहयोग करें और अपनी विभागीय योजनाओं के माध्यम से कुपोषण की स्थिति वाले परिवारों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं। कमिश्नर ने कहा है कि, शहडोल संभाग से कुपोषण की स्थिति को दूर करने के लिए अधिकारी निरंतर प्रयास करें।  कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा आज संवेदना अभियान की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहें थें। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा कि कुपोषित परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए  कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाआंे का लाभ दिलाएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि,कृषि एवं उद्यानिकी विभाग शहडोल संभाग के कुपोषित परिवारों को निःशुल्क बीजकिडस उपलब्ध कराएं तथा ऐसे परिवारों को उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कुपोषित परिवारांे को सब्जियों की खेती के लिए प्रोत्साहित करे ,मिनी किड्स उपलब्ध कराएं तथा उन्हें उन्नत खेती के तरीके सिखाएं। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए है कि मत्स्य विभाग के अधिकारी कुपोषित परिवारों को मत्स्य बीज उपलब्ध कराएं तथा खेत तालाब योजना का लाभ भी उन्हें दिलाएं। कमिश्नर ने शहडोल संभाग के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतो को निर्देश दिए है कि,उनके पास कुपोषित परिवारो की सूची होना चाहिए तथा कुपोषित परिवारों को सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ मनरेगा में रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित होना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग कुपोषित परिवारों को अन्य योजनाओं का लाभ भी प्राथमिकता के साथ मुहैया कराएं।  कमिश्नर ने खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि, कुपोषित परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना का लाभ प्राथमिकता से दिलाएं। कमिश्नर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि,  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वितरित किये  जा रहे पूरक पोषण आहार योजना के  वितरण केा  और अधिक बेहतर और कारगर बनाएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सभी आॅगनवाड़ी केन्द्रों से पूरक पोषण आहार का वितरण होना चाहिए तथा पूरक पोषण आहार बच्चों तक पहुंचना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि पूरक पोषण आहार वितरण की निरंतर माॅनिटरिंग होनी चाहिए। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि स्ट्रीट वेंण्डर योजना का लाभ कुपोषित परिवारों को मिलना चाहिए। बैठक में कमिश्नर ने ग्राम स्वास्थ्य समितियांे को सक्रिय बनाने, रोगी कल्याण समितियांे एवं रेडक्राॅस समितियांे का पुर्नगठन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 

   बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग एल.एन. कण्डवाल, संयुक्त संचालक कृषि श्री जेएस पेन्द्राम, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री जगदीश सरवटे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एमएस सागर, शहडोल संभाग के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सहायक संचालक उद्यान श्री मदन सिंह परस्ते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments