जिले में 10 जून 2021 तक 253458 लोगों को लगा कोविड का टीका
18 वर्ष के ऊपर के युवा करा रहंे उत्साहपूर्वक टीकाकरण
शहडोल 11 जून l- जिले में कोरोना महामारी संक्रमण रोकथाम हेतु वैक्सीनेशन का कार्य प्रगति पर है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्ति उत्साह एवं उमंग के साथ खुद और अपने परिवार तथा परिचितों के साथ आकर वैक्सीनेशन करा रहे हैं तथा वैक्सीनेशन करा रहे हैं। वैक्सीनेशन के इस महाअभियान में जिला प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया अपना सहयोग लगातार प्रदान कर रहे हैं। गत दिवस 18 से 44 उम्र के 4800 लोगों का वैक्सीनेशन लक्ष्य निर्धारित था, जिसमें 11245 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार 45 वर्ष से ऊपर 800 लोगों का वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था और 2313 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिस प्रकार गत दिवस 13558 लोगों का जो 18 वर्ष के ऊपर के थे उनका टीकाकरण किया गया। जिले में 18 वर्ष से ऊपर के 235075 लोगों को कोविड का प्रथम टीका तथा 18383 लोगों को दोनों टीका इस प्रकार 10 जून 2021 तक 253458 लोगों को जो 18 वर्ष से ऊपर हैं, उनका वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह ने जिले वासियों से अपील की है की मानवता की रक्षा के पुनीत कार्य के लिए सभी अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें एवं खुद और अपने परिवार एवं परिस्थितियों को भी टीका लगवाने हेतु समझाइश दें। तभी हम कोरोना महामारी से निजात पा सकेंगे क्योंकि टीकाकरण ही एक मात्र महामारी को हराने के लिए अचूक यंत्र है। टीकाकरण से किसी भी प्रकार का कोई खतरा नही है बल्कि टीका लगवाने से आप और आपका परिवार कोरोना महामारी से सुरक्षित हो सकेगा।
0 Comments