जिला व्यापारी संघ द्वारा जिला प्रशासन से की गई मांग
संभागीय मुख्यालय शहडोल सहित पूरे जिले में अर्थव्यवस्था की जाए बहाल
शहडोल 14 जून lलगभग 2 महीने से कोविड-19 के चलते लॉकडाउन में शहडोल सहित पूरे जिले के समस्त व्यापारी आर्थिक रूप से परेशान हो गए हैं l प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन की जबरदस्त कड़ाई के चलते करो ना म हा मारी मैं नियंत्रण कर लिया गया है इसके साथ ही युद्ध स्तर पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है जिसमें जिले भर भर की जनता एवं जिला व्यापारी संघ द्वारा प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग दिया जा रहा हैl अभी कुछ दिनों से थोड़ी सी ढील बाजार खोलने की प्रशासन द्वारा दी गई है इसके बावजूद छोटे एवं मझोले व्यापारी छटपटा रहे हैं क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है बिजली का बिल देना पड़ रहा है Bank की किस्त और बैंक का ब्याज भी लग रहा है शासन की तरफ से कोई छूट नहीं है अब जबकि शहडोल जिले में कोरोनावायरस मरीज नहीं मिल रहे हैं सभी अस्पताल खाली हो गए हैं होम आइसोलेशन में भी 10-20 मरीज से ज्यादा नहीं बचे हैं l
ऐसी स्थिति में जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसवीर सिंह पप्पू एवं एवं संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से विनम्र अनुरोध किया है की व्यापारियों की माली हालत देखते हुए अब पूरा बाजार खोल दिया जाए शहडोल संभाग मुख्यालय ही नहीं पूरे जिले के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों के बाजार वा दुकानें खोल दी जाएंl
जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता ने जिला प्रशासन से यह भी कहा है कि यदि भविष्य में तीसरी लहर आती है और कोविड-19 बढ़ने लगते हैं तो निश्चित रूप से पूरे जिले में लॉक डाउन किया जा सकता है इसके लिए कोई मना नहीं करेगा और पूरा व्यापारी संघ जिला प्रशासन के साथ है ऐसी स्थिति में जिले के संवेदनशील collector को चाहिए कि जन भावनाओं का आदर करते हुए पूरा बाजार खोल दिया जाना चाहिएl
फुटकर सब्जी व्यापारी भी परेशान
लॉकडाउन के कराना फुटकर सब्जी व्यापारी में बहुत ज्यादा परेशान है जिसके चलते रेलवे सब्जी मंडी में सोमवार को छोटे सब्जी व्यापारियों का धैर्य टूट गया और वह रेलवे ग्राउंड में बैठकर सब्जी बेचने लगे जबकि जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी इस तरह की नहीं दी गई है इस संबंध में जब सब्जी के थोक एवं फुटकर व्यापारियों से बातचीत की गई तो उनका भी कहना था कि अब बहुत हो गया अब हमें व्यापार के लिए छूट मिलनी चाहिए आर्थिक रूप से हम सब परेशान हैं जिला प्रशासन को पूरी संवेदना के साथ विचार करना चाहिए छोटे-छोटे फुटपाथ में व्यापार करने वाले भी परेशान हैं चौपाटी में रोज कमाकर रोज खाने वाले चार्ट एवं फुलकी के व्यापारी भी तंगहाली से गुजर रहे हैं निश्चित रूप से जिला प्रशासन को आप ढील देनी चाहिए और ढील ही किया पूरा बाजार खोलने की मंजूरी देनी चाहिएl
अनेक प्रदेश एवं शहरों में खुलने लगा बाजार
नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ समेत मध्य प्रदेश के ही अनेक शहरों में पूरी तरह से बाजार खुल गया है प्रदेश शासन द्वारा भी बार-बार ढील देने की बात की जा रही है ऐसी स्थिति में शहडोल जिले के व्यापारी भी अब धैर्य खो रहे हैं और पूरा बाजार खोलने की चाहत रखते हैं ताकि अर्थव्यवस्था बहाल हो सके l छोटा व्यापारी हो या मध्यम या फिर बड़ा व्यापारी इस लॉकडाउन में सभी को काफी नुकसान हुआ है l
0 Comments