Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान चलाकर दी गई दबिश

 *आबकारी ने दी दविश भारी मात्रा में महुआ लहान बरामद*


अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान चलाकर 



*✍बजरंग बहादुर सोनी मानपुर*


       उमरिया l  मानपुर विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में इन दिनों कच्ची शराब का कारोबार बड़ी ही तेजी से फल फूल रहा है प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना कर्फ्यू के दौरान शासकीय सराब दुकानो के बन्द बाद हो जाने के कारण सराब तस्करों द्वारा ब्लैक में महंगे दामो में सराब सुरा प्रेमियों को उपलब्ध कराई जाती थी कुछ दिनों तक तो चलता रहा लेकिन रोज रोज मांगे दामो में सराब पीना वहीं जेब मे भी रुपयों की कमी आने लगी जिसे देख क्षेत्र में हाँथ भट्ठी (कच्ची) शराब की डिमांड ज्यादा हो गई और देहात क्षेत्रों में जम के कच्ची शराब बनने लगी यहां तक कि देहात क्षेत्रों में निर्मित अवैध सराब सहरों में खपत करने के लिए लाने ले।जाने लगे और इसी दरमियान अच्छी खासी कमाई को देख कुछ लोगों ने इसे ब्यापार बना लिया गांव गांव में बिक रही कच्ची सराब की भनक जिले के सम्वेदन सील कलेक्टर को मिली जिस पर कार्यवाही करने के निर्देश आबकारी विभाग को दिया गया जिला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी उमरिया के निर्देशन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी उमरिया के मार्गदर्शन में जिले में ड्राई डे के कठोरता से पालन करने कराने हेतु कच्ची शराब एवं अवैध मदिरा के व्यवसाय पर अंकुश लगाने के लिए अवैध शराब ठिकानो पर विशेष अभियान चलाकर मानपुर आबकारी प्रभारी विजय सिंह द्वारा अपने दल बल के सांथ कई जगह दबिश दी गई जिसमें ग्राम चिल्हरी में ललबा जैसवाल के कब्जे से 8 लीटर हाथ भट्टी शराब 45 किलो महुआ लाहन व सुशीला जैसवाल निवासी सुखदास के कब्जे से 225 किलो महुआ लाहन एवं मिथिलेश जैसवाल निवासी पिठौर के कब्जे से 480 किलो महुआ लाहन वहीं पुष्पराज निवासी हरदुआ के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी (कच्ची) शराब तथा 150 किलो महुआ लाहन तथा चंद्रशेखर निवासी पड़वार के कब्जे से 165 किलो महुआ लाहन  कुल 23 लीटर हाथ भट्टी (कच्ची) शराब एवं 1045 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम से विधिवत कार्यवाही वृत प्रभारी विजय सिंह आबकारी उप निरीक्षक ,एवं कविता सिंह धुर्वे आबकारी आरक्षक द्वारा अवैध शराब माफियाओं के घरों व उनके ठिकानों पर तबड़तोत कार्यवाही करते हुए संबंधित जनो को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में महुआ लहान व अवैध सराब जप्त किया गया

Post a Comment

0 Comments