Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ बफर जोन में मानसून में चालू रहेगा पर्यटन


ताला में सर्व सुविधायुक्त लाइबे्ररी और म्यूजियम का होगा विकास


जंगल प्रेमियों के लिए बाधवगढ़ को लिविंग प्लेस बनाया जाएगा, बैठक में लिया गया निर्णय

शहडोल 18 जून l- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की अध्यक्षता में आज  बाधवगढ टाइगर रिजर्व स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बफर जोन क्षेत्र में चालू मानसून सीजन में पर्यटन चालू रखने,  बाधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के ताला के सौंदर्यीकरण, ताला में सर्व सुविधायुक्त लाइबे्ररी और जनजातीय कल्चर पर आधारित म्यूजियम स्थापित कर उसका विकास करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।  बैठक में कलेक्टर उमरिया श्री संजीव श्रीवास्तव, क्षेत्र संचालक बाधवगढ टाइगर रिजर्व श्री विन्सेंट रहीम सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें। 

     बैठक को सम्बोधित करते हुए कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने कहा कि, बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व विश्व में टाइगरों के लिए प्रसिद्ध है, बाधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में देश ही नही विदेशों के पर्यटक भी बड़ी संख्या में हर वर्ष आते है। उन्होंने कहा कि, बाधवगढ़ क्षेत्र में पर्यटन को बढावा देने तथा जंगल प्रेमियों को आकर्षित करने के उददेश्य से बाधवगढ़ क्षेत्र के ताला के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है इस दिशा में जिला प्रशासन और पार्क प्रबंधन प्रयास करें, बाधवगढ़ के ताला में विश्व स्तरीय अधोसंरचना का विस्तार करेे। कमिश्नर ने कहा कि बाधवगढ़ क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा को प्रतिबंधित करे तथा शासकीय भूमि पर किये गए अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करें।  कमिश्नर ने कहा कि बाधवगढ क्षेत्र में पर्यटकों के लिए स्थानीय उत्पादों जैसे- कोदो कुटकी से बनाए गए व्यंजन एवं परम्परागत व्यंजनों को प्रोत्साहित करें तथा उनकी ब्रांडिंग भी कराएं । कमिश्नर ने सुझाव दिया कि, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए टाइगर के अलावा अन्य वन्य जीवों की भी ब्रांडिंग करे, इसके लिए किस वन्य जीव की  ब्रांडिंग किस माह में की जाएगी इसकी कार्ययोजना निर्धारित करें। कमिश्नर ने यह भी सुझाव दिया कि बाधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में होने वाले विभिन्न गतिविधियों का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से सुनिश्चित कराएं। 

     बैठक में क्षेत्र संचालक बाधवगढ टाइगर रिजर्व श्री वीन्सेंट रहीम ने बताया कि बाधवगढ टाइगर रिजर्व में 1 जून से पर्यटन की गतिविधियां प्रारंभ है, पर्यटकों से कोविड गाइड लाइन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है, पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, सेनेटाइज भी किया जा रहा है, वाहनों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है तथा पर्यटकों को कोविड गाइड लाइन का पालन करने की समझाइश दी जा रही है।  उन्होंने बताया कि बफर में सफर योजना को गति देने के उददेश्य से पनपथा में स्वदेश दर्शन योजना के तहत निर्मित परिसर को आरएफपी जारी कर संचालन किया गया है।  उन्होंने बताया कि, सायंकालीन सफारी भी टाइजर रिजर्व मे प्रारंभ कर दी गई है।  बाधवगढ क्षेत्र में पर्यटन पर आधारित रोजगार को बढावा देने के लिए होम स्टे रोजगार के तहत हितग्राहियों का चयन किया गया है एवं उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है, बाधवगढ टाइगर रिजर्व के आसपास के ग्रामों के 1873 युवाओं को सूचीबद्व किया गया है उन्हंेे रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र स्थापित करने सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।  बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री जगदीश प्रसाद सरवटे, एसडीएम मानपुर श्री सिद्वार्थ पटेल सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments