Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

वकील बनकर दुराचार के आरोपी को महिला थाना प्रभारी ने किया गिरफ्तार

मुखबिर के माध्यम से महिला थाना प्रभारी ने मोबाइल से बातचीत करके आरोपी से कहा कि वह हाईकोर्ट की बहुत बड़ी वकील है और तत्काल जमानत करवा सकती हो


वकील का काला कोट पहनकर महिला थाना प्रभारी ने की थी घेराबंदी

 शहडोल l गोहपारू थाना प्रभारी सुश्री ज्योति सिकरवार द्वारा दुराचार के एक ऐसे फरार आरोपी को वकील बनकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है जिसमें आरोपी अग्रिम जमानत के लिए अनूपपुर में छुप कर प्रयास कर रहा था l

क्या है मामला

 थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार ने बताया कि sohagpur थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया निवासी एक युवती के साथ दुराचार करने के बाद ग्राम सेमरा निवासी निलेश सिंह द्वारा पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में जारी कर दिया गया था जिससे परेशान होकर पीड़ित युवती समाज में बदनामी के डर से आत्महत्या करने हेतु अपने शरीर में आग लगा ली थी परंतु डॉक्टर के प्रयास से उसकी जान बच गई और उसने यह तय किया कि उसे बदनाम करने वाले एवं उसकी जिंदगी खराब करने वाले दुराचारी को वह जेल जरूर भिजवा आएगी इसी उद्देश्य से उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराईj

 जाल बिछाकर  पकड़ने का प्रयास

 थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार ने इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया और आरोपी को पकड़ने हेतु पहले तो मुखबिर के माध्यम से शहडोल उमरिया एवं अनूपपुर जिले में जाल बिछाया गया फिर भी आरोपी नहीं पकड़ा गया फिर पता चला कि आरोपी अग्रिम जमानत कराने हेतु प्रयास किया  जा रहा है और वह anuppur में छिपा है थाना प्रभारी ने मुखबिर के माध्यम से हाई कोर्ट कि वकील बनकर आरोपी से बातचीत की और उसे बताया कि वह हाईकोर्ट की बहुत बड़ी वकील है और किसी भी आरोपी की जमानत चुटकी बजाते करवा देती हैं तब आरोपी ने बताया कि वह तो anuppur में छुपा हुआ है जबलपुर नहीं आ सकता तब थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार ने कहा कि तुम्हारे हस्ताक्षर वकालतनामा में कराने पड़ेंगे इसलिए मैं ही anuppur आ जाती हूं और वकालतनामा में हस्ताक्षर करा कर तुम्हारी जमानत तत्काल करवा दूंगी आरोपी ज्योति सिकरवार के इस झांसे में आ गया और  अपनी सहमति दे दी ज्योति सिकरवार वकील का कोट पहनकर anuppur पहुंच गई और रेलवे स्टेशन में घेराबंदी करके आरोपी को दबोच लिया l

अनोखी घटना 

शहडोल संभाग की यह एक अनोखी घटना है जिसमें एक महिला थाना प्रभारी द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर किसी गंभीर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु स्वयं वकील बन गई और पूरी चालाकी से योजनाबद्ध तरीके से एक कुशल रणनीति तैयार कर आरोपी को दबोच लिया गया l

थाना प्रभारी हो सकती है पुरस्कृत 

ऐसी जांबाज़ थाना प्रभारी ज्योतिष सिकरवार को संवेदनशील पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जा सकता है यद्यपि इस संबंध में इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कुछ नहीं बताया है फिर भी ऐसे पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा देने के लिए पुलिस विभाग में पुरस्कृत किए जाने की परंपरा है इसीलिए पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को समय-समय पर पुरस्कृत करते रहना चाहिएl


Post a Comment

0 Comments