Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

मंत्री बिसाहूलाल ने ली जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक

 जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रबुद्व वर्ग एवं जिला प्रशासन मिलकर टीकाकरण महा अभियान को बनाएं सफल- बिसाहूलाल सिंह



शहडोल 17 जून l प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने आज   कलेक्टर कार्यालय शहडोल के विराट सभागार मंे जिला आपदा प्रबंधन समिति के  सदस्यों की बैठक लेकर कहा है कि,  निर्वाचित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रबुद्व वर्ग एवं जिला प्रशासन मिलकर  21 जून से  23 जून 2021 तक चलाए जाने वाले टीका महा अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान टीकाकरण स्थलो में जाकर लोगों को प्रोत्साहित व प्रेरित कर वैक्सीनेशन कार्य को बढाने में दें। उन्होंने कहा कि, आपदा प्रबंधन समिति द्वारा  लिये गए निर्णय के अनुसार व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग हेतु गोला बनाएं, मास्क का उपयोग स्वयं करें तथा ग्राहको को भी बिना मास्क के होने पर उन्हें मास्क उपलब्ध कराएं तथा यह भी सुनिश्चित करें कि, वे टीकाकरण करा चुके है, टीका नही तो सेवा नही का कड़ाई से पालन करते हुए  कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी का यह दायित्व है कि, वे सावधानी, सतर्कता एवं नियमों का पालन करें जिससे अब संक्रमण न होने पाएं। उन्होंने कहा कि, शासन द्वारा अब सभी को निःषुल्क वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जा रही है साथ ही संभावित तीसरी लहर से निपटने हेतु शासन स्तर पर तैयारियां भी की जा रही है जो लगभग पूर्णतः की ओर  है। उन्होंने सभी लोगांे को कोविड-19 महामारी के समय अपने-अपने सहयोग प्रदान करने धैर्य रखने एवं  हिम्मत से काम लेने हेतु  धन्यवाद दिया। 


       इस मौके पर विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, अध्यक्ष नगरपालिका श्रीमती उर्मिला कटारे, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, प्रभारी कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य, डीन मेडिकल काॅलेज डाॅ. मिलिंद शिलारकर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री शेर सिंह मीणा, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, डीएसपी श्री व्ही. डी. पाण्डेय, श्री अखिलेश तिवारी, श्री कमलप्रताप सिंह,  श्रीमती अंता चपरा, प्रभारी सीएमएचओ डाॅ. व्हीएस बारिया, सिविल सर्जन डाॅ. जीएस परिहार, जिला टीकाकरण डाॅ. अंशुमन सोनारे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, श्री विवेक पाण्डेय सहित अन्य जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री प्रदीप सिंह, श्री संतोष लोहानी, शीतल पोद्दार, पदम खेमका, शतिका तिवारी, श्री लक्ष्मण गुप्ता, राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, श्रीनिवास  पाण्डेय, बलमीत सिंह खनूजा सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

Post a Comment

0 Comments