प्रकृति के संतुलन एवं पर्यावरण प्रदूषण कम करने के लिए सभी करें वृक्षारोपण- डॉक्टर सत्येंद्र सिंह
शहडोल 04 जून l- कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने कहा है कि, प्रकृति में संतुलन स्थापित एवं पर्यावरण प्रदूषण कम करने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए। कलेक्टर ने 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी जन-प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाआंे, इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिंट मीडिया तथा आम जनमानस से अपील की है कि, वृक्षारोपण अपने दैनिक दिनचर्या मंे शामिल करें क्योंकि, प्रकृति के संतुलन एवं जीवन के लिए आवश्यक प्राणवायु सृजन के लिए पेड़-पौधांे के महत्व को नकारा नही जा सकता, जहां एक तरफ पेड-पौधें हमें प्राणवायु आॅक्सीजन देते हैं वहीं दूसरी ओर वायुमंडल के प्रदूषण को कम करते है साथ ही मिट्टी के कटावं, बाढ़, भू-स्खलन को रोकने के साथ-साथ हमें आवश्यक जलाऊ एवं ईमारती लकड़ी, फल एवं फूल प्रदान करते है। आज पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है, कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए आॅक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता आवश्यक है। महामारी काल में मानवीय कुठाराघात से जहां एक ओर पेड-पौधें एवं प्रकृति आहत है वहीं दूसरी ओर हमारा वायुमंडल प्रदूषित होते जा रहा है साथ ही ओजोन परत में भी इसका दुष्यप्रभाव बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण हमारे धरती का तापमान लगातार बढ रहा है।
कलेक्टर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी से अपील करते हुए कहा है कि, जल, जमीन और जंगल मानव जीवन के लिए बहुत आवश्यक है, इसमें संतुलन स्थापित करने के लिए आइए हम सब शपथ लें कि, एक व्यक्ति 5-5 पेड़ लगाएं और मानव जीवन की रक्षा के लिए प्रकृति में संतुलन स्थापित करें।
0 Comments