*आवारा कलम से* दिनेश अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार
शहडोल lअपने जमाने की मशहूर सिने अभिनेत्री वर्तमान में मथुरा संसदीय क्षेत्र से सांसद हेमा मालिनी ने छोटे पर्दे पर छोटा विज्ञापन किया और उद्योगपतियों को बड़े से बड़ा लाभ पहुंचा दिया ।टीवी पर एक विज्ञापन में हेमा मालिनी ने नमक अपने हाथ में लेकर हमारी अम्मा बुआ भाभी सब को बताया कि देखो नमक आयोडीन युक्त है, हाथ में नहीं चिपकता ।बस! तभी से दद्दा को डांट पड़ गई और आयोडीन युक्त नमक की मांग बढ़ गई दद्दा समझाते रहे कि नमक है हाथ में चिपकता है तो हाथ धो लो लेकिन हेमा वाणी के सामने दद्दा वाणी फीकी पड़ गई और दो पैसे किलो मिलने वाला डली नमक अब घर में ₹14 किलो का पैकेट आने लगा ।
इसी तरह से अपने सफेद दाढ़ी वाले बाबा टीवी पर आए एक सच्चे राष्ट्रभक्त की तरह राष्ट्रीय गीत से विंध्य हिमाचल यमुना गंगा , उज्जवल जलद तिरंगा । की लाइन में से उज्जवल शब्द को बाहर खींच लिया और उसमें बड़े आ की मात्रा लगाकर उज्जवला योजना के नाम से देश के गरीबों का कल्याण कर दिया । बाद में पता चला कि यह योजना बड़े-बड़े उद्योगपतियों के जीवन में उजाला कर गई और हम गरीब तन्हा तन्हा बैठे बैठे बैंक की किताब में सब्सिडी देखते रह गए इस योजना के पहले जब 2014 में यूपीए की सरकार थी, प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह थे, तब गैस कनेक्शन मिला करता था ₹5500 में और साथ में फुटकर सामान पाइप रेगुलेटर वगैरा-वगैरा । रिफिलिंग ₹420 में हो जाती थी । एक कार्ड पर 15 सिलेंडर मिलते थे साल भर में और उपभोक्ता 14,2 किलो गैस ले आता था । फिर बदलाव आया दादा उज्जवला योजना लेकर आए गरीब के कल्याण का नारा दिया । पर्यावरण को जिंदाबाद किया और 8 करोड़ नए गैस उपभोक्ताओं को उज्जवला योजना का लाभ दिलाते हुए गैस कनेक्शन दिला डाले । यानी 8 करोड़ सिलेंडर मार्केट में लॉन्च हो गए अब उस बहस में नहीं जाऊंगा की योजना फ्री कैसे थी और फ्री कैसे नहीं थी ।
सब्सिडी को किस्त बनाकर कैसे कनेक्शन की पूरी कीमत वसूल ली गई ?
अनपढ़ लोग इसे ना समझें, कोई बात नहीं । मूल बात पर चलते हैं कि आज सिलेंडर की कीमत ₹920 कर दी गई ।बिना सब्सिडी का 720 का सिलेंडर गरीब के हक में हैं उसके खाते में सब्सिडी इसलिए नहीं गई कि उसकी किस्त कट रही है । इधर करदाताओं से आग्रह भी हो गया गरीब के नाम पर बाबा छोड़ दो सब्सिडी----।
सभी का दिल पसीजा औरअधिकांश लोगों ने गरीब के नाम पर सब्सिडी छोड दी । मनमोहन सिंह जी का सिलेंडर ₹420 का दाम लगाकर 12 महीने का पैसा जोड़ें तो 5040 होता है और यदि नए रेट पर आज सिलेंडर के दाम 12 महीने के जोड़े तो ₹720 प्रति सिलेंडर के हिसाब से ₹8680 होते हैं । मनमोहन सिंह के जमाने में जो कनेक्शन मिलता था 5040 में । आज गरीब उपभोक्ता 8680 रकम दे रहा तो गरीब से कनेक्शन की राशि वसूल हो चुकी और फ्री योजना के नाम पर अच्छा खासा वोट बैंक भी हो गया तो यह ऐसी योजना है जो नोट भी दे रही वोट भी दे रही यानी सिने अभिनेत्री की तरह राजनीति के इस अभिनेता ने गरीब को भी खुश कर दिया और अमीर को भी खुश कर दिया अब पलट कर यदि काली दाढ़ी वाले बाबा को देखें तो वह हिमालय की गुफाओं से निकलकर बाबा हर्र, बहेड़ा, आंवला, काली मिर्च, लौंग, इलायची, सफेद मूसली, अर्जुन की छाल बेंच बेंच कर देश के एक-एक नागरिक को स्वस्थ कर रहा है । सब का जीवन बदल रहा है बदलाव के यह अभिनेता आगे और कुछ क्या करेंगे प्रतीक्षा में आप भी हैं प्रतीक्षा में हम भी हैं ।
0 Comments