Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

जीवन रक्षक वैक्सीन लगवाने में युवाओं ने दिखाया उत्साह

 *कोरोना को हराने के लिए  जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत झिरीया में युवाओं ने दिखाया जोश*



*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*

*शहडोल/बाणसागर:–* कल दिनांक 31/05/2021 को कोरोना से बचाव के लिए शासन के द्वारा टीकाकरण 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों का तेजी से किया जा रहा है जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है लोगों के दिमाग में जो भ्रम फैला है उसे भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है । 31 मई को जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत झिरीया के पंचायत भवन में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें युवाओं में काफी उत्साह टीका को लेकर देखने को मिल रहा है टीकाकरण केंद्र में युवाओं की संख्या ज्यादा देखने को मिली बाणसागर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बैस ने बताया कि ग्राम पंचायत झिरीया में युवाओं को वैक्सीनेशन का बेसब्री से इंतजार था। रजिस्ट्रेशन का पता चलते ही सुबह ही टीकाकरण केंद्र पहुंचकर बुक करा ली थी जिससे की पहले वैक्सीन लगवा सकूं । संक्रमण से बचाव में वैक्सीन ही कारगर साबित हो रही है। वैक्सीन लगने के बाद किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। कोरोनारोधी टीके की पहली डोज मिलने से काफी सुरक्षित महसूस कर रही हूँ ।वहीं ग्राम पंचायत झिरीया के अरूणेन्द्र मिश्रा ने कहां की आज मैंने भी कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया है उन्होंने कहा कि लोगों के बीच में टीका को लेकर जो भय का माहौल व्याप्त है उसे दूर करें और आगे आकर टीका लगवाएं। जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत झिरीया क्षेत्र की नारी शक्ति माधूरी बैस ने बताया कि जिस तरह से वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है उसको देखते हुए अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर आज उन्होंने पंचायत भवन झिरिया (टीकाकरण केंद्र) में पहुंच कर टीका लगवाया उन्होंने सभी युवाओं से भी अपील की है कि टीका से डरे नहीं कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना अति आवश्यक है अतः आगे आकर टीका लगवाएं । महेश प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि महामारी से परिवार व समाज को सुरक्षित रखने का एकमात्र उपाय सिर्फ वैक्सीन है। सभी को इसे लगवाने के लिए उत्साह दिखाना चाहिए। कोई दिक्कत नहीं महसूस हो रही है। जब पहला चरण शुरू हुआ था तब से ही वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे। जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाना चाहता था। जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई जाकर रजिस्ट्रेशन कराया और वैक्सीनेशन का पहला डोज प्राप्त किया! जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत झिरीया में आज 100 का लक्ष्य पार करते हुए 159 लोगों को वैक्सीन लगी युवाओं टीकाकरण को सफल बनाने के लिए सीएचओ उषा प्रजापति, एएनएम आदर्श मिश्रा, एएनएम कुसुम बैस, संतोष सिंह, सावित्री सिंह, सुपरवाइजर सोभना सिंह, अभिलाष सिंह बैस रोजगार सहायक झिरिया,शिव नाथ बैस, संदीप बैस, महेश प्रसाद कुशवाहा, अरूणेन्द्र मिश्रा, अनिल बैस,पदमपाणी कुशवाहा, ने अपना योगदान दिया

Post a Comment

0 Comments