कोविड- मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट के कारण बैठक में लिया गया निर्णय
शहडोल 6 जून l-डीन मेडिकल कॉलेज डॉ० मिलिंद शिलारकर ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट एवं कॉलेज काउंसिल की बैठक 3 जून 2021 को लिए गए निर्णय अनुसार शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में नॉन कोविड ओपीडी सेवाएं 7 जून 2021 से पुनः प्रारंभ की जा रही है। डीन मेडिकल कॉलेज में संबंधित विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि वह अपने विभाग की ओपीडी सेवाओं का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करेंगे।
डीन मेडिकल कॉलेज शहडोल ने एक अन्य आदेश में कहा है कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में पोस्ट कोविड ओपीडी की सेवाएं 7 जून 2021 से प्रारंभ की जा रही है। ओपीडी के समय पर संचालन मेडिसिन मनोरोग एवं पल्मोनरी मेडिसिन विभाग द्वारा किया जाएगा। ओपीडी समय पश्चात एडमिशन डैक्स के चिकित्सकों द्वारा मरीजों को देखा जाएगा। साथ ही आवश्यकतानुसार फिजीशियन (मेडिकल विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, पल्मोनरी) सेवाएं ले सकेंगे।
0 Comments