*बाणसागर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बैस की मेहनत ला रही रंग
*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*
*बाणसागर:-* शहडोल जिले के बाणसागर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खांड़ में हो रहा वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग नजदीकी सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवाने में आगे आ रहे हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी सुश्री प्रियांशी भंवर के निर्देश पर नगर परिषद खांड़ वार्ड क्रमांक 15 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खांड़ में वैक्सीनेशन सेंटर की मांग बाणसागर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बैस ने कुछ दिन पहले ही की थी जहां लगातार लोगों का आज उत्साह देखने को मिला एवं लोग काफी संख्या में पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं हैं। बाणसागर प्रथामिक स्वस्थ्य केन्द्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ राघवेन्द्र सिंह व उनकी टीम जी तोड़ मेहनत करती दिखाई दे रही है सुबह शाम लोगों को क्षेत्र में खुद मेडिकल ऑफिसर जागरुक करते नजर आ रहे है। डॉ राघवेन्द्र सिंह ने लोगों को यह बताने का प्रयास किया है कि वैक्सीन लगवाना कितना आवश्यक है जिसको लेकर लोग वैक्सीन लगावने के लिए सेंट्रो में पहुंचकर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं।
नगर परिषद खांड़ में ऐसे रहे आंकड़े
02 जून को 140
05 जून को 250
07 जून को 206 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है।
बाणसागर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ राघवेन्द्र सिंह की मेहनत रंग ला रही है। लगातार सैंटरो में अधिक से अधिक लोग पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं डॉक्टर राघवेन्द्र सिंह के साथ काम कर रही यह टीम का भी महत्वपूर्ण योगदान है जिसमें सेक्टर सुपरवाइजर बाबूलाल साकेत, एएनएम सरोज पटेल, एएनएम अंजना तिवारी, सीएचओ अनीता प्रजापति, जीतेंद्र गुप्ता, धीरेन्द्र सिंह, आशा सहयोगिनी क्षमा पांडे, राजीव बाजपेई,आंबे बाजपेई, लगातार वैक्सीनेशन सेंटर में काम कर रही है इस टीम का भी योगदान महत्वपूर्ण है।
0 Comments