शहडोल lनगर के व्यंग्यकार, समाजसेवी, रक्तदाता शाद अहमद "शाद" ने फंगल संक्रमण के कारण पिछले दिनों अपने 86 वर्षीय पिता (श्री जी ए खान) को खोया ।
उन्हें श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आज शाद अहमद "शाद" ने अपने 52वें जन्मदिवस पर पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से पंचगांव रोड स्थित शान्तिधाम में आम, बेल, अमरूद, कटहल, नीम आदि के 52 पौधों को रोपा ।
लायंस क्लब शहडोल (सोशल) के सचिव शाद अहमद ने बताया कि ये पर्यावरण प्रेमी समाजसेवी पौधे लगाने के साथ ही उसके वृक्ष बनने तक सेवा हेतु दृढ़ संकल्पित हैं इसलिए पौधारोपण ऐसे परिसरों में ही करते हैं जहां चारदीवारी हो, पानी की व्यवस्था के साथ ही देखभाल का भी इंतज़ाम हो ।
ये सदस्य नियमित अंतराल में रोपे गए पौधों का ध्यान रखते हैं यही कारण है कि शान्तिधाम में कुछ वर्षों पहले रोपे गए पौधे अब वृक्ष बनने की राह पर हैं ।
पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में उठाये इस कदम में
डॉ उमेश नामदेव जी, डॉ सुनील हथगेल जी (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ गिरधर माथनकर जी (सचिव, सहजीवन समिति), श्री सुशील सिंघल जी (CA), श्री इशाक भाई (पार्षद, पुरानी बस्ती), श्री शक्ति जौहरी जी (अध्यक्ष, लायंस क्लब शहडोल सोशल), श्री संतोष मिश्रा जी (शासकीय शिक्षक), श्रीमती तरन्नुम जी (एडवोकेट), श्री प्रमोद विश्वकर्मा जी (राष्ट्रीय कराते प्रशिक्षक), शशि प्रभा सिंह जी (संचालक न्यू दिल्ली पब्लिक हाई स्कूल), डॉ रमेश पांडेय जी (अध्यक्ष, संकल्प सामाजिक विकास समिति, धनपुरी), श्री अंकुश गुप्ता जी, श्री राजेश पाठक जी (एडवोकेट),श्रीमती श्वेतांजलि पाठक जी, श्री सरमन सिंह जी (राष्ट्रीय कराते प्रशिक्षक), श्री अल्पेश अग्रवाल जी (शिवशक्ति फ़र्नीचर), श्री विनोद यादव जी, श्री डी साई बाबा जी (नगरपालिका शहडोल), श्री अँजेश प्रजापति जी (एम पी डब्ल्यू), श्रीमती सुचिता शर्मा जी (रक्तदाता एवं राज्य स्तरीय प्रशिक्षक, एन. एच. एम.), कु. वंदना सिंह, कु. गोल्डी पाल, कु. अंजना पटेल, कु. मुस्कान बानो, कु. तुलसी, कु. शिवानी केवट ने सहयोग किया ।
उक्त पौधरोपण कार्यक्रम में श्री जियाउद्दीन खान (बी. पी. एम. पाली), श्री रमीत सिंह जी (सांझी रसोई) एवं श्री उत्कर्ष गर्ग जी (रक्तदाता एवं समाजसेवी) का विशेष सहयोग रहा ।
0 Comments