रेड क्रॉस सोसाइटी के फंड में आई राशि पुलिसकर्मियों एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्य में खर्च होगी
शहडोल 22 जून l- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह की विशेष पहल पर रिलायंस सीबीएम परियोजना द्वारा 51 लाख रूपये का चेक कलेक्टर शहडोल को रेडक्रास सोसायटी के लिए उपलब्ध कराया गया। इस राशि का उपयोग रात-दिन डियूटी करने वाले पुलिसकर्मीयों के उपयोग हेतु एमरजेंसी एम्बुलेंस सहित स्वास्थ्य संरचनाओ को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होगा।
ज्ञात हो कि, रिलायंस फाउण्डेशन द्वारा इसके पूर्व भी जिला प्रशासन को कोविड केयर संेटर स्थापित करने 10 लीटर क्षमता वाले 8 आक्सीजन कन्संट्रेटर सहित अन्य चिकित्सकीय सामग्री समय- समय पर उपलब्ध कराई गई, जिसमें मास्क, सेनेटाइजर के साथ कोविड नियंत्रण में उपयोगी अन्य सामग्री एवं समाज से वंचित एवं गरीब तबके के लोगों के लिए खाद्यान्न सामग्री का वितरण कराया गया। जिससे रिलायंस के इन सहयोगात्मक प्रयासों से कोविड नियंत्रण में काफी मदद मिली। इसी के साथ ही रिलायंस द्वारा चलित चिकित्सा वाहनों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दवाईयां, चिकित्सकीय सुविधा एवं कोरोना महामारी से बचावं संबंधी जानकारियां भी ग्रामीणों को दी जा रही है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, हेड कार्पाेरेट अफेयर्स रिलायंस इंण्ड्रस्ट्रीज लिमिटेड श्री विजीत झा, श्री राजीव श्रीवास्तव, हेड रिलायंस फाउण्डेशन एवं श्री अमितेश पाण्डेय, सीबीएम प्रोजेक्ट विशेष रूप से उपस्थित थें।
0 Comments