Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कैट के सहयोग से 5 जून को खुलेंगे दो टीकाकरण केंद्र

 *व्यापारियों  एवं आम जनता की सुविधा के लिए पहल


*सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जंग में कैट निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका*

शहडोल।  पूरे देश में फैली कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करते हुए देश के व्यापारियों की सर्वोच्च संस्था कैट की शहडोल इकाई ने व्यापारियों कर्मचारियों व आमजन को सुगमता पूर्वक वैक्सीनेशन कराने के लिए सामाजिक संस्थाओं के साथ मिल कर दो नए वैक्सीन केंद्र प्रारंभ करने जा रही है।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता  व जिला अध्यक्ष प्रेम जगवानी ने बताया कि दिलीप लाहोरानी  मित्र मंडली के दिलीप लाहोरानी व उनके सहयोगियों साथ मिलकर स्थानीय शुभम पैलेस पैलेस में 2 दिन (दिनांक 5 व 6 जून) तथा मातृभूमि सेवा समिति के शशांक ताम्रकार व अमित जैन व उनके सहयोगीयों के साथ मिलकर स्थानीय पंचायती मंदिर में तीन दिवसीय (दिनांक 5,6 व 7 जून) को वैक्सीनेशन सत्रों का आयोजन किया गया है।

सामाजिक संस्थाओं तथा कैट के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सभी व्यापारियों, कर्मचारियों और आमजन से अपील की है कि वह समाज को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।

इसके पूर्व कैट शहडोल जिले के शहडोल नगर, बुढार, धनपुरी ,जयसिंहनगर व व्यवहारी में वैक्सीनेशन सत्रों का आयोजन कर 3000 से ज्यादा व्यापारियों व उनके कर्मचारियों का वैक्सीनेशन करा कर कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर चुकी है।



Post a Comment

0 Comments