Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

3000 से ज्यादा लोगों को कैट ने कराया वैक्सीनेट

 *देश के व्यापारियों की सर्वोच्च संस्था कैट का अभूतपूर्व प्रयास*


*कोरोना के खिलाफ जंग में मील का पत्थर साबित होगा कैट का प्रयास*

*शहडोल जिले में 3000 से ज्यादा लोगों को कैट ने कराया वैक्सीनेट*

 *कोरोना के खिलाफ जंग में मिशन की तरह कार्य करेगा कैट- मनोज*

शहडोल। जिला कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता के विशेष प्रयासों से देश के व्यापारियों की सर्वोच्च संस्था कानफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स( कैट) की शहडोल जिला इकाई ने जिले के शहडोल नगर, बुढार ,धनपुरी , जयसिंहनगर, व्यवहारी में कोरोना के खिलाफ जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए टीकाकरण सत्र का आयोजन कर जिले के 3000 से भी ज्यादा व्यापारी, उनके परिजन व कर्मचारियों को  टीकाकरण कराया।

कैट के संभागीय मीडिया प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि शहडोल के शुभम पैलेस में पांच दिवसीय टीकाकरण सत्र के समापन अवसर पर कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष व शहडोल संभाग के प्रभारी मनोज गुप्ता ने कहा कि कैट कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में मिशन के रूप में कार्य करेगा । व्यापारियों की सर्वोच्च संस्था लगातार व्यापारियों को वैक्सीनेशन व कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के  लिए जागरूकता के अभियान चलाती रहेगी।


समापन कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कैट के संभागीय अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने शहडोल जिला इकाई को वैक्सीनेशन सत्रों के आयोजन व सफलतापूर्वक संचालन के लिए शुभकामनाएं दी।

वैक्सीनेशन सत्र के समापन कार्यक्रम के आयोजन में जयसिंह नगर विधायक जय सिंह मरावी , नगर पालिका शहडोल अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे , नपा उपाध्यक्ष कुलदीप निगम , कैट के प्रदेश सचिव प्रकाश जगवानी, जिला संयोजक जसवीर सिंह, सिविल सर्जन डॉ.जी.एस. परिहार मंचासीन रहे। उपस्थित सभी अतिथियों ने कैट के इस अभिनव प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं व्यापारियों को इतनी बड़ी संख्या में एक साथ वैक्सीनेट करने पर कैट को बधाइयां दी। कार्यक्रम का सफल संचालन जिलाध्यक्ष प्रेम जगवानी  ने, स्वागत भाषण नगर अध्यक्ष निलेश मोर ने व आभार प्रदर्शन जिला सचिव अरुण पटेल ने किया।

टीकाकरण सत्र के आयोजन को सफल बनाने में योगेश गुप्ता, विपिन गुप्ता ,राजेश गुप्ता ,मुरलीधर रोहरा, किशन सनपाल ,राजेश गुप्ता, नारायणदास जेठानी ,नारू जेठानी, महेंद्र मोटवानी, संजय वासवानी, रवि लालवानी, दीपक लालवानी, कार्तिकेय समतानी, रोशन लालवानी, रोहित माधवानी, दीपक त्रिपाठी, रूपाश गुप्ता, हितेश सेठिया, हिमांशु गुप्ता, उत्सव खरया, नंदकिशोर केडिया, विभोर अग्रवाल ,संदीप अग्रवाल, शिव गुप्ता सहित कैट के सभी व्यापारियों ने सेवा भाव से अपना सहयोग प्रदान किया।

Post a Comment

0 Comments