*रोटरी क्लब शहडोल एवं जिला व्यापारी संघ शहडोल के साझा प्रयास से गाँधी स्टेडीयम में दिनांक 3 जून से 5 जून तीन दिवसीय कोरोना टीकाकरण केंद्र की होगी शुरुआत:
शहडोल l रोटरी क्लब के अद्यक्ष विजय दुबे एवं जिला व्यापारी संघ के अद्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता के साझा आग्रह पर कलेक्टर डॉक्टर सतेंद्र सिंह जी ने गाँधी स्टेडीयम में 3 दिवसीय दिनांक 3 जून दिन गुरुवार से 5 जून दिन शनिवार तक COVID 19 टीकाकरण केंद्र खोलने की अनुमति दी है। चूंकि अपने नगर में अभी तक कई लोगों ने टीका नही लगवाया है इसलिये ये साझा प्रयास से निश्चित तौर पे आम जनों को इसका लाभ मिलेगा।
रोटरी क्लब के एवं व्यापारी संघ अध्यक्षों ने सभी लोगों से आग्रह किया है की 3 जून से चालू होने वाले टीकाकरण केंद्र में पहुँचकर टीकाकरण जरुर करवाये क्यूँकि टीका लगवाना ही कोरोना से बचने का सटीक उपाय हैl
0 Comments