*बिलासपुर- रीवा एवम रीवा- बिलासपुर ट्रेन 28एवम 29 जून से होगी
*यहां आने जाने वाले यात्रियों को होगी भारी परेशानी/असुविधा*
शहडोलl बिलासपुर से रीवा एवं रीवा से बिलासपुर ट्रेन 28 एवं 29 जून को शुरू हो रही है यह तो खुशी की बात है परंतु शहडोल से कटनी के बीच रेलवे द्वारा एक भी स्टॉपेज नहीं दिया गया है यह बड़े दुख की बात है क्योंकि घुघुटी पाली नरोजाबाद करकेली उमरिया चंदिया ऐसे अनेक रेलवे स्टेशन है जहां पहले यह ट्रेन रुकती थी और इस क्षेत्र के यात्रियों को रीवा अथवा बिलासपुर जाने आने के लिए सुविधा मिलती थी करो ना महाकाली के चलते लॉकडाउन में रेलगाड़ियां बंद हो गई थी और अब जब यह ट्रेन शुरू हो रही है तो शहडोल और कटनी के बीच स्टॉपेज क्यों बंद कर दिया गया है यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है यह एक बड़ा सवाल है कि इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सांसद विधायक क्या कर रहे हैं वह क्यों नहीं रेलवे प्रशासन से बात करके बंद किए गए स्टॉपेज को चालू करवाते हैं इस समस्या का जिम्मेदार कौन है
बडे -बडे छपास वक्तव्य वाले नेता हैं कहाँ...
*किसने पुनः कराया ट्रेन शुरू ???*
*किसने बन्द कराया स्टापेज??*
जन जन का सवाल , क्यों है यह हाल!!!
0 Comments