Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

होटल सूर्या में 23 जून को टीकाकरण शिविर

 समापन पर लकी ड्रा निकलेगा और विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृ



शहडोल l बुधवार 23 जून से बुढार रोड स्थिति होटल सूर्या में वैक्सीन शिविर का आयोजन किया जा रहा है , उक्त जानकारी देते हुए शिविर के संयोजक  राजेश्वर उदानिया ने बताया अगर हमें अपना नगर करोना से मुक्त करना है तो सभी भाई बहनों को अनिवार्य रुप से वैक्सीन लगवानी चाहिए नगर के सभी भाई बहनो एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से सादर अनुरोध है की इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें तथा सुनिश्चित करें कि हमारे शहडोल नगर में कोई भी बिना वैक्सीन के छूटने न पायें! 

18+ एवं  45+ वाले भाई बहन बिना पूर्व पंजीयन के .सीधे होटल सूर्या में आकर प्रात: दस बजे से वैक्सीन लगवा सकते हैं! 


 समापन के अवसर पर वैक्सीन लगवाने वाले सभी भाई बहनों के मोबाइल नम्बर पर लकी ड्रा निकाला जायेगा तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा !!

🙏🙏🙏

Post a Comment

0 Comments