नगर पालिका अध्यक्ष ने किया अस्थाई खाद्यान्न का वितरण
शहडोल l- प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीब तबके के लोगों को कोरोना संक्रमण महामारी के समय अस्थाई खाद्यान्न पर्ची देने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत आज नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल श्रीमती उर्मिला कटारे ने शहडोल नगर के वार्ड नंबर 23 एवं 26 के पात्र हितग्राहियों को राशन तथा राशन की पर्ची वितरित किया।
नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल श्रीमती उर्मिला कटारे ने खाद्यान्न पर्ची वितरण के साथ-साथ उन्होंने वार्ड क्रमांक 23 एवं 26 के पात्र हितग्राहियों को कोरोना संक्रमण महामारी से बचने हेतु समझाइश देते हुए कहा कि आप सभी मास्क का उपयोग करें, सामाजिक दूरी का पालन करें तथा साबुनिया सैनिटाइजर से हाथ आवश्यक रूप से धोएं। उन्होंने कहा कि अगर कोई आवश्यक काम है तो घर से निकले अन्यथा घर में ही रहे, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। उन्होंने लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने हेतु वैक्सीनेशन एक सरल उपाय है, आप सभी कोविड-19 वैक्सीनेशन जरूर कराएं।
इस दौरान फूड इंस्पेक्टर श्रीमती दीप्ति सिंह ने बताया कि अस्थाई खाद्यान्न पात्र हितग्राहियों को 3 महीने का राशन दिया जाना है, जिसमें अभी 2 माह का राशन दिया जा रहा है तथा यह 3 महीने का राशन पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा। इस दौरान खाद्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
0 Comments